Important general knowledge
✅Important One liners Part -7
Q – दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश में
Q – नैन्सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है?
उत्तर – फ्रांस का
Q – भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बॉंटा गया है?
उत्तर – आठ
Q – कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है?
उत्तर – एण्डीज पर्वत श्रेणी (इक्वेडोर में)
Q – तस्मानिया द्वीप किस देश/महाद्वीप के पास है?
उत्तर – आस्ट्रेलिया के दक्षिण में
Q – तीसता नदी किस वृहत् नदी व्यवस्था के अन्तर्गत है?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र
Q – बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – पद्मा नदी के नाम से
Q – कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
उत्तर – उत्तरांचल राज्य में
Q – कुपड़ा जल विद्यत परियोजना किस राज्य में है?
उत्तर – तमिलनाडु में
Q – विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – जेनेवा में
Q – शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ पूर्व में किन दो स्थानों को (आदि-अन्त में) जोड़ती है?
उत्तर – कलकत्ता और पेशावर
Q – ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है?
उत्तर – प्लूटोनिक चट्टानों में
Q – दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
उत्तर – ब्राजील
Q – गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौनसा पत्थर निकाला जाता है?
उत्तर – सफेद संगमरमर
Q – गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्य है?
उत्तर – इलाहाबाद से हल्दिया तक
Q – इन्द्रावती किस नदी की सहायक नदी है?
उत्तर – गोदावरी की
Q – भू-ताप ऊर्जा पर आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश में
Q – भारत में मौसम चित्र बनाने का मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर – पूणें में
Q – एशिया का ‘मृत सागर’ (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है?
उत्तर – रिफ्ट घाटी का
Q – विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य स्थित है?
उत्तर – तंजानिया, कीनिया और जायरे
Q – भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्या है?
उत्तर – जून से सितम्बर
Q – प्राकृतिक बाँध जो उच्च घाटी में पाए जाते है, उसे क्या कहते है?
उत्तर – तटबंध
Q – गंगा नदी के दो प्रमुख स्त्रोत बताए?
उत्तर – भागीरथी और अलकनन्दा
Q – लेंसडाउन हिल स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – उत्तरांचल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know