जनरल और वायसरायकार्य / कार्यकाल
❣जनरल और वायसरायकार्य / कार्यकाल
🔸लॉर्ड विलियम बैंटिक
🔹1833-35 ई.
🔸सर चार्ल्स मैटकाफ (स्थानांपन्न)
🔹1835-36 ई
🔸आकलैण्ड
🔹1836-42 ई.
🔸लॉर्ड एलनबरो
🔹1842-44 ई.
🔸विलियम विलबर फोर्स बर्ड
🔹1844 ई.
🔸लॉर्ड हार्डिंग
🔹1844-48 ई
.🔸लॉर्ड डलहौज़ी
🔹1848-56 ई.
🔸लॉर्ड कैनिंग
🔹1856-58
----------++++-----------+++++++--------
🔶अंग्रेज़ जनरल एवं वायसरायों से सम्बन्धित कार्य
🔶वारेन हेस्टिंग्स - रेवेन्यू, फ़ौजदारी व अपीली न्यायालयों की स्थापना
🔶लॉर्ड कार्नवालि - सस्थायी भूमि बन्दोबस्त
🔶लॉर्ड वेलेजली - सहायक संधि प्रणाली
🔶विलियम बैंटिक - सती प्रथा की समाप्ति
🔶चार्ल्स मेटकाफ - प्रेस पर प्रतिबन्ध की समाप्ति
🔶लॉर्ड एलनबरो - सिन्ध का विलय
🔶लॉर्ड डलहौज़ी - रेल, आधुनिक डाक, तार व पी. डब्ल्यू. डी. की स्थापना
🔶लॉर्ड कैनिंग - कलकत्ता, बम्बई व मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना
🔶लॉर्ड लिटन - दिल्ली दरबार, वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट, आर्म्स एक्ट
🔶लॉर्ड रिपन - प्रथम कारखाना अधिनियम, इल्बर्ट बिल
🔶लॉर्ड कर्ज़न - बंगाल विभाजन, प्राचीन स्मारक संरक्षण क़ानून,
🔶लॉर्ड मिन्टो द्वितीय - पृथक निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था
🔶लॉर्ड चेम्सफोर्ड - रौलेट एक्ट, जलियाँवाला बाग़ ह्त्याकाण्ड
🔶लॉर्ड इरविन - गाँधी इरविन समझौता (1931 ई.)
🔶लॉर्ड विलिंगडन - कम्यूनल अवार्ड (1932 ई
🔶लॉर्ड लिनलिथगो - प्रान्तीय चुनाव
🔶लॉर्ड वेवेल - शिमला सम्मेलन, कैबिनेट मिशन, संविधान सभा की स्थापना
🔶लॉर्ड माउण्टबेटेन - भारत विभाजन एवं भारत की स्वतंत्रता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know