UPSC Notes History Geography GK:⚡️ Daily Current Affairs : 11-11-2021 ⚡️
╰───────────────────╯
1. Today (November 11) is being celebrated across the country as which day?
Ans : National Education Day
2. Which conference will be presided over by President Ram Nath Kovind today along with the Governor and Lieutenant Governor of all the states?
Ans : 51st Conference
3. Which team defeated England by 5 wickets in the first semi-final of the T20 World Cup to make it to the final?
Ans : New Zealand
4. The woman who started Nykaa company at the age of 50 has become the richest woman entrepreneur in the country. What is her name?
Ans : Falguni Nair
5. Which fund has been restored by the central government which was closed due to Corona?
Ans : Member of Parliament Local Area Development Program (MP Fund).
6. After the victory of his ruling party in the parliamentary elections of Japan, who has been re-elected as the Prime Minister of the country?
Ans : Fumio Kishida
7. The Central Government has announced to celebrate the birth anniversary of Birsa Munda on 15th November as which day?
Ans : Tribal Pride Day
8. What is the rank of India in the Global Drugs Policy Index 2021?
Ans : 18th
9. Which city of India has been included in the Creative Cities Network by UNESCO?
Ans : Srinagar
10. Which bank has appointed singer, musician, actor Zubin Garg from Assam as its new brand ambassador for the state?
Ans : Bandhan Bank
11. Who has become the third player in the world after Virat Kohli and Martin Guptill to score 3000 runs in T20 International cricket?
Ans : Rohit Sharma
12. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?
Ans : 13,091 Cases (340 Deaths)
13. Today (November 11) is being celebrated across the world as which day?
Ans : World Quality Day, International Tempranillo Day and the Day of Remembrance of the End of World War First.
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 11 नवंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯
1. आज के दिन (11 नवंबर) को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सभी राज्य के राज्यपाल एवं उपराज्यपाल के साथ किस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे?
उत्तर : 51वें सम्मेलन
3. टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में किस टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है?
उत्तर : न्यूजीलैंड
4. 50 साल की उम्र में नायका कंपनी की शुरुआत करने वाली महिला देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी बन गयी हैं उनका नाम क्या है?
उत्तर : फाल्गुनी नायर
5. केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते बंद की गयी किस निधि को बहाल कर दिया है?
उत्तर : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम (सांसद निधि)।
6. जापान के संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी की जीत के बाद कौन एक बार फिर से देश के प्रधानमत्री चुन लिए गए हैं?
उत्तर : फुमियो किशिदा
7. केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
उत्तर : जनजातीय गौरव दिवस
8. ग्लोबल ड्रग्स पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : 18वां
9. यूनेस्को ने भारत के किस शहर को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया है?
उत्तर : श्रीनगर
10. असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को किस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : बंधन बैंक
11. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली एवं मार्टिन गुप्टिल के बाद 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?
उत्तर : रोहित शर्मा
12. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 13,091 केस (340 मौतें)
13. आज के दिन (11 नवंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व गुणवत्ता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय टेम्प्रानिलो दिवस और प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति का स्मरण दिवस।
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 11-11-2021 🎯
╰───────────────────╯
1. India and Senegal signed a memorandum of understanding (MoU) on Health and Medicine in Dakar and both sides celebrated the 60th anniversary of their diplomatic ties.
भारत और सेनेगल ने डकार में स्वास्थ्य एवं दवा पर सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और दोनों पक्षों ने अपने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाई।
2. Government has slashed the basic duty on crude palm oil, crude soybean oil and crude sunflower oil from 2.5 percent to nil in a bid to reign in continuous rise in the cooking oil prices since past one year.
सरकार ने खाद्य तेल के दामों में पिछले एक वर्ष से हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए कच्चे पाम ऑयल, सोयाबीन और सनफलॉवर तेल पर ढाई प्रतिशत आधार शुल्क समाप्त कर दिया है।
3. India's woman pistol ace Manu Bhaker and Iran's reigning Olympic champion Javad Foroughi won the 10m air pistol mixed team gold at the inaugural ISSF President's Cup.
भारत की अनुभवी निशानेबाज मनु भाकर और ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जावेद फोरोगी ने पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है।
4. Tarak Sinha, the Indian coach with most number of international and first-class cricketers as his disciples, died. Sinha was 71.
भारतीय क्रिकेट को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
5. Marília Mendonça, one of Brazil's most popular singers and a Latin Grammy winner, died. She was 26.
ब्राजील की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक और लैटिन ग्रैमी विजेता मारिलिया मेंडोंका का निधन हो गया। वह 26 वर्ष की थी।
6. China successfully launched three new remote sensing satellites from the Xichang Satellite Launch Centre in the country’s southwestern Sichuan province.
चीन ने देश के दक्षिणपश्चिमी सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से तीन नए दूरसंवेदी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
7. Pacer Jasprit Bumrah became India's leading wicket-taker in the shortest format when he dismissed two batters during the T20 World Cup match against Scotland to take his tally to 64.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के ख़िलाफ टी20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिये इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए, उनके नाम अब 64 विकेट हो गए है।
8. New & Renewable Energy Development Corporation of Andhra Pradesh (NREDCAP) in association with EV infrastructure firm RACEnergy inaugurated the first battery-swapping station in Tirupati to pilot five retrofitted electric autos in the region.
आंध्र प्रदेश सरकार के उपक्रम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की ढांचागत कंपनी आरएसीएनर्जी के साथ मिलकर तिरुपति में राज्य का पहला बैटरी अदला-बदली स्टेशन शुरू किया।
9. The Department of Telecom has fixed December 2022 as the deadline for internet service providers to customise their network as well as change modem and routers at customer premise for the services as per the internet protocol address, IPv6.
दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवाप्रदाताओं के लिए अपने नेटवर्क को अनुकूलित करने के साथ-साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस आईपीवी6 के अनुसार सेवाओं के लिए ग्राहकों के परिसर में मॉडम और राउटर बदलने को दिसंबर, 2022 की समयसीमा तय की है।
10. Bulk tea major McLeod Russel India said its bankers have signed an Inter Creditors Agreement (ICA), a precursor to a resolution plan for debt restructuring, that rekindled hope of revival of the once largest tea producer of the world.
मैकलियोड रसेल इंडिया ने कहा कि उसके बैंकरों ने एक अंतर ऋणदाता समझौते (आईसीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो ऋण पुनर्गठन के लिए समाधान योजना से पहले की प्रक्रिया है, इससे एक समय दुनिया में सबसे बड़ी चाय उत्पादक रही इस कंपनी के पुनरुद्धार की उम्मीदें जगी है।
11. Senior advocate Aditya Kumar Mohapatra was sworn in as judge of the Orissa High Court.
उड़ीसा के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य कुमार महापात्र ने शपथ ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know