rule of power
Rule 1- अपने बॉस या सीनियर्स को उनसे अधिक बुद्धिमत्ता और स्मार्टनेस दिखाने की कोसिस कभी ना करें | उन्हें प्रभावित करने के लिए अपने हुनर को अत्यधिक प्रदर्शित ना करें, एसा करने करने से उनमें आपके प्रति काबीलियत और असुरक्षा उत्पन्न होती है जिससे वे आपको किसी भी तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं |
उदारहण- सत्रहवीं सताब्दी के राजा Louis 14 के वित्त मंत्री Nikola Fouquet ने अपने राजा Louis 14 को प्रभावित करने के लिए उसके सम्मान में एक पार्टी का आयोजन किया, राजा को प्रभावित करने के लिए उसने उस पार्टी में बहुत खर्च किया जिसके परिणामस्वरूप राजा ने Nikola Fouquet को अधिक सरकारी खजाना खर्च करने के अपराध में जेल में डाल दिया |
हमेशा अपने से बड़े सीनियर्स को ये महसूस कराएं कि वो आपसे बेहतर और प्रतिभाशाली हैं, इस तरह आप कामयाबी की ऊँची सीडियों को हासिल कर सकेंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know