परीक्षा में पूछे गए इतिहास के प्रश्न History questions asked in the exam
🔷 परीक्षा में पूछे गए इतिहास के प्रश्न 🔷
═══════════════════
✔ आर्य समाज की स्थापना किसने की थी — स्वामी दयानन्द सरस्वती
✔ भारतीय राष्टरिय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी – एनी बेसेंट
✔ वेद शब्द का क्या अर्थ है – ज्ञान
✔ मेगस्थनीज किसका दूत था – सेल्युकस
✔ भारत की पहली महिला शासक कौन थी — रजिया
✔ भारतीय नेपोलियन किसे कहा जाता है — समुद्रगुप्त को
✔ पंचतंत्र के रचनाकार है — विष्णु शर्मा
✔ महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला साक्षी है —पल्लवो
✔ पललवो की राजधानी का नाम क्या था – कांची
✔ एलोरा मे प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजा ने किया था – कृष्ण प्रथम , राष्ट्रकूट
✔ अंकोरवाट का मंदिर किस देवता का है – विष्णु का
✔ न्यायदर्शन के लेखक कौन है –– गौतम
✔ हडप्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को सिंध का बाग या मुर्दो का टीला कहा जाता है – मोहनजोदडों को
✔ नन्द वंश का अंतिम सम्राट कौन था –— घनानंद
✔ संगमकाल मे रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रन्थ कौन सा है—तौलकाप्पियम
✔ महमूद गजनवी के समय भारत आने वाला विदेश यात्री था —अलबरूनी
✔ दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा थी — फिरोज शाह तुगलक
✔ किस राज्य को समाप्त कर चोल राज्य की स्थापना हुई – कांची के पल्लव वंश को
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know