सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 50 #LucentGeo

☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 50 #LucentGeo

प्रश्‍न 491. समुद्र से आच्छादित भूमि क्या कहलाती है ?
उत्तर – प्रायद्वीप

प्रश्‍न 492. उत्तरी अमेरिका को एशिया से अलग करने वाली प्रमुख जलसंधि कौन-सी है ?
उत्तर – बेरिंग जलडमरूमध्य

प्रश्‍न 493. पश्चिमी यूरोप के तापमान को बढ़ाने के लिए कौन-सी धाराएँ जिम्मेदार है ?
उत्तर – गल्फ स्ट्रीम

प्रश्‍न 494. सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित है ?
उत्तर – अटलांटिक महासागर

प्रश्‍न 495. किस महाद्वीप में बड़ी विभाजन श्रेणियां है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

प्रश्‍न 496. ब्रिजमेनाइट क्या है ?
उत्तर – पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे प्रचुर खनिज का नाम है।

प्रश्‍न 497. अरब, थार, मंगोलिया और अटाकामा में कौन-सा रेगिस्तान सोने के भंडार में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तर – अटाकामा

प्रश्‍न 498. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है ?
उत्तर – भारत

प्रश्‍न 499. कौन-सा देश अमरूद का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
उत्तर – भारत

प्रश्‍न 500. कोको के उत्पादन में सबसे आगे कौन-सा देश है ?
उत्तर – आइवरी कोस्ट

टिप्पणियाँ