सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 15 #LucentGeo

☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 15 #LucentGeo

प्रश्‍न 141. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है?
उत्तर – हीराकुंड बांध

प्रश्‍न 142. सलाल जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर

प्रश्‍न 143. मुल्लईपियरियार बांध का झगड़ा किन राज्यों के बीच है ?
उत्तर – तमिलनाडु और केरल

प्रश्‍न 144. भारत में बिजली की लगातार कमी क्यों हो रही है ?
उत्तर – क्योंकि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि इसका उत्पादन और वितरण नहीं बढ़ा है।

प्रश्‍न 145. किशनगंगा परियोजना भारत और किसके बीच विवाद का मुख्य कारण है ?
उत्तर – पाकिस्तान

प्रश्‍न 146. कोयले से व्यावसायिक रूप से उत्पादित ऊर्जा क्या कहलाती है ?
उत्तर – तापीय ऊर्जा

प्रश्‍न 147. तालचर किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर – भारी जल संयंत्र

प्रश्‍न 148. राउरकेला स्टील प्लांट के सबसे नजदीक कौन-सा समुद्री बंदरगाह है ?
उत्तर – पारादीप बंदरगाह

प्रश्‍न 149. भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा बंदरगाह स्थित है ?
उत्तर – पारादीप और हल्दिया

प्रश्‍न 150. कांडला बंदरगाह कहाँ स्थित है ?
उत्तर – कच्छ की खाड़ी

टिप्पणियाँ