important facts questions

प्रश्न – सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है? उत्तर बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है। •

प्रश्न – लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है? उत्तर – लोलक की लम्बाई बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्त हो जाती है। .

प्रश्न-ऊँचे स्थानों पर पानी 100°C से कम ताप पर क्यों उबलता है? उत्तर क्योंकि वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम होता है। .

प्रश्न-पीतल मिश्र धातु हैं? उत्तर- जस्ता और तांबा की .

प्रश्न- ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्या कहलाता है? उत्तर- मैनोमीटर .

प्रश्न- भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर ट्रॉम्बे में स्थित पाँचवे न्यूक्लियर रिएक्टर का क्या नाम है? उत्तर – ध्रुव

 प्रश्न – अग्नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्टोन को किसमें बदलता है?उत्तर- छोटे पेप्टाइड्स में .

प्रश्न- मनुष्य में ‘दाद (Ring worm) रोग के रोगकारक कवक का नाम क्या है? उत्तर- माइक्रोस्पोरम(Microsporum) .

प्रश्न- ‘स्कर्वी नामक रोग किस विटामिन के अभाव में होता है? उत्तर-विटामिन सी .

प्रश्न – सबसे भारी धातु कौनसीहै? उत्तर – ओसमियम .

प्रश्न – विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है? उत्तर – चाँदी .

प्रश्न-पोटेशियम का अयस्क कार्नेलाइट’ (Carnallite) का सूत्र क्या है? उत्तर-KCI.MgCl2.6H2O .

प्रश्न – यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्तत: क्या प्राप्त होता है? उत्तर – सीसा .

प्रश्न – ध्वनि को मापने की इकाई क्या है? उत्तर – डेसीबल .

प्रश्न – ‘स्टेनलेस स्टील’ किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है? उत्तर क्रोमियम, लोहा और निकेल .

प्रश्न- वनस्पति विज्ञान की उस शाखा का क्या नाम है, जिसमें शैवाल (Algae) का अध्ययन किया जाता है? उत्तर – फाइकोलॉजी (Phycoligy) .

प्रश्न- दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम है? उत्तर -बैक्टेरियम लैक्टिसि एसीडाइ(Bacterium dactici acidi) .

प्रश्न- मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है? उत्तर शर्करा (Sugar) की .

प्रश्न-स्वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है? उत्तर – पारकेल के नियम के आधार पर .

प्रश्न – डी एन ए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था? उत्तर- कॉर्नबर्ग ने

टिप्पणियाँ