Science important Previous years Questions ❇️
❇️
1.RDX का पूर्ण रूप Research Development Explosives है.
2.रेयॉन संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है.
3.अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो एसीटोफिनोन है.
4.मरकरी को लोहा धातु के पात्र में रखा जाता है.
5. बेंजीन शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है.
6.विटामिन बी12 के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है.
7.अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव सल्फ्यूरिक अम्ल है.
8.सोडियम धातु को केरोसीन में डूबा कर रखा जाता है.
9.कैरोटीन का मुख्य भाग विटामिन A है.
10.हृदय रोगियों को ज्यादा मात्रा में वसा नहीं लेना चाहिए.
11.माचिस की तीली में लाल फास्फोरस प्रयोग किया जाता है.
12.क्वार्ट्ज कैल्शियम सिलिकेट से बनाया जाता है.
13.प्रकाश के अपवर्तन के गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है.
14.कोशिका विभाजन के समय गुणसूत्र स्पष्ट दिखाई देते है.
15. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम ल्यूवेनहाक ने की थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know