UPSC Notes History Geography GK:भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान
UPSC Notes History Geography GK:
भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान
Q .81 किस मुगल शासक का वास्पविक नाम अली गौहर था?
ans. शाह आलम II
Q .82 किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था?
ans. मुहम्मदशाह
Q .83 राज्य-अपहरण की नीति को किसने प्रारम्भ किया?
ans. लॉर्ड डलहौजी
Q .84 20वीं सदी के पूर्वाद्र्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा?
ans. बंगाल
Q .85 स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था?
ans. नरेन्द्रनाथ दत्त
Q .86 भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी?
ans. विलियम बैंटिक
Q .87 रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
ans. वेलुर
Q .88 रामकृष्ण मिशन का संस्थापक कौन था?
ans. स्वामी विवेकानन्द
Q .89 ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई?
ans. लखनऊ
Q .90 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था?
ans. बिरसा मुंडा
Q .91 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
ans. खान बहादुर
Q .92 कानुपर के गदर का नेतृत्व किसने किया था?
ans. नाना साहिब
Q .93 किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
ans. लॉर्ड डफरिन
Q .94 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की गई ?
ans. 1885 में
Q .95 उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन कौन से थे?
ans. प्रार्थना, याचना व विरोध
Q .96 ‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है?
ans. लाला लाजपत राय
Q .97 साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ?
ans. 1928 में
Q .98 महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी?
ans. 30 जनवरी 1948
Q .99 ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिख गया है?
ans. रवीन्द्र नाथ टैगोर
Q .100 नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी?
ans. सरदार भगत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know