history important general knowledge
1.बंगाल के गवर्नर जनरल को निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया था?
(A) चार्टर अधिनियम, 1853
(B) चार्टर अधिनियम, 1813
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(D) चार्टर अधिनियम, 1833
उत्तर : (D) चार्टर अधिनियम, 1833
2.निम्नलिखित में से किस आर्थिक घटनावृत्त के अंतर्गत दोनों पक्षों में से प्रत्येक के पास वह वस्तुएँ होती हैं, जिनकी दूसरे पक्ष को आवश्यकता होती है, अंतएव वे बिना किसी मौद्रिक माध्यम के सीधे उन वस्तुओं का परस्पर आदान-प्रदान कर लेते हैं?
(A) आरक्षित पूंजी
(B) लाभ उठाना
(C) वैध मुद्रा
(D) आवश्यकताओं का द्विसंपात
उत्तर : (D) आवश्यकताओं का द्विसंपात
3.निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला दक्षिण अमेरिका में स्थित है?
(A) रॉकी
(B) ग्रेट डिवाइडिंग
(C) एंडीज
(D) आल्पस
उत्तर : (C) एंडीज
4.अंग्रेजों ने बंग-भंग (Partition of Bengal) को ................. में निरस्त कर दिया था।
(A) 1913
(B) 1911
(C) 1905
(D) 1909
उत्तर : (B) 1911
5.निम्नलिखित में से किस वर्ष में कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम लागू किया गया था?
(A) 1948
(B) 1984
(C) 1964
(D) 2004
उत्तर : (B) 1984
6.अंगूर की बेल ................. का एक उदाहरण है।
(A) जड़ी बूटी
(B) आरोही
(C) झाड़ी
(D) विसर्पी
उत्तर : (B) आरोही
7.प्राचीन भारत में व्यापारी काफिलों के नेता को ............... कहा जाता था।
(A) प्रथम-कुलिका
(B) महा-दंड-नायक
(C) सौंथ-विग्राहक
(D) सार्थवाह
उत्तर : (D) सार्थवाह
8.सर विलियम जोन्स द्वारा 1784 में की स्थापना की गई थी।
(A) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल
(B) फोर्ट विलियम कॉलेज
(C) कलकत्ता मदरसा
(D) बनारस में संस्कृत कॉलेज
उत्तर : (A) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल
9. .................... एक ऐसी बीमारी है जो बुखार, खासी, सीने में दर्द और वजन घटने जैसे लक्षणों के साथ प्रायः फेफड़ों में विकसित होती है।
(A) डेंगू
(B) मलेरिया
(C) फीलपाँव
(D) क्षय रोग
उत्तर : (D) क्षय रोग
10.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) ओजोन ऑक्सीजन के दो परमाणुओं द्वारा बना एक अणु है।
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) वायुमंडलीय ओजोन में कमी हेतु उत्तरदायी है।
(C) ओजोन का कवच, सूर्य से आने वाले पराबैंगनी (UV) विकिरण से पृथ्वी की सतह की रक्षा करता है।
(D) ओजोन एक घातक विष होता है।
उत्तर : (A) ओजोन ऑक्सीजन के दो परमाणुओं द्वारा बना एक अणु है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know