Important Question For All Exams
✅Important Question For All Exams
Q – राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है? उत्तर – सतलज नदी से
Q – भारत में कोयला के सबसे अधिक भण्डार कहाँ पर है? उत्तर – झारखण्ड और ओडिशा में
Q – भारत के टोपोग्राफिकल मानचित्र किसके द्वारा तैयार किए जाते है? उत्तर – सर्वे ऑफ इण्डिया
Q – टर्की का कौनसा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है? उत्तर – इस्तांबुल (Istanbul)
Q – फाकलैण्ड धारा प्रवाहित होती है? उत्तर – अर्जेण्टीना के पूर्वी तट के सहारे
Q – अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी गैसीय प्रदूषक है? उत्तर – सल्फर-डाइ-आक्साइड
Q – बोस्पोरस जलसंधि (Bosporus Strait) किन्हें जोड़ता है? उत्तर – काला सागर (Black Sea) और मारमरा सागर (Marmara Sea) को
Q – विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? उत्तर – सऊदी अरब
Q – एक वर्ष में ग्रहणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है? उत्तर – सात तक
Q – वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य कैलेण्डर को अन्तिम रूप प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है? उत्तर – पोप ग्रेगरी XIII को
Q – चिल्का झील किस प्रकार की झील है? उत्तर – लैगून झील
Q – दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से बनाया गया था? उत्तर – ब्रिटेन के सहयोग से
Q – खासी और जैन्तिया की पहाडि़याँ किस राज्य में स्थित है? उत्तर – मेघालय में
Q – तूतीकोरन बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है? उत्तर – तमिलनाडु में
Q – अरावली पहाडि़यों में लूनी नदी का उद्गम स्थल किस शहर के सर्वाधिक समीप पड़ता है? उत्तर – अजमेर के
Q – कार्डोमम हिल (Cardomom Hill) कहाँ है? उत्तर – केरल में
Q – विश्व के सबसे छोटे देश का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग किमी है। यह देश कहाँ स्थित है? उत्तर – यूरोप में (राज्य-वेटीकन सिटी)
Q – फेयरवेल केप किस देश का दक्षिणतम बिन्दु है? उत्तर – न्यूजीलैण्ड का
Q – कालीकट, कोचीन और वेरावल नगर किसके लिए जाने जाते हैं? उत्तर – मत्स्य पालन के लिए
Q – भारत-पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा क्या कहलाती है? उत्तर – रेडक्लिफ लाइन
Q – भारत में काजू का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? उत्तर – केरल में
Q – भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है? उत्तर – अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में
Q – कृष्णा नदी पर कौनसा बाँध बना है? उत्तर – नागार्जुन सागर बाँध
Q – खमेर रूज किस देश से संबंधित है? उत्तर – कम्बोडिया से
Q – उत्तरकाशी किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – भागीरथी नदी के तट पर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know