Important Questions of geography for competition
Important Questions of geography for competition
Q – सूरत किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – ताप्ती नदी के तट पर
Q – कृष्णा नदी पर बना अल्माटी बाँध किस राज्य में हैं? उत्तर – कर्नाटक में
Q – कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? उत्तर – मंडला (मध्यप्रदेश) में
Q – तस्मानिया किस देश का भाग है? उत्तर – न्यूजीलैण्ड का
Q – सेन्ट हेलेना किस महासागर में स्थित है? उत्तर – दक्षिण अटलांटिक महासागर में
Q – कौनसी नियमित हवाएं ‘गरजता चालीसा’, ‘प्रचण्ड पचासा’ तथा ‘चीखता साठा’ के उपनाम से जानी जाती है? उत्तर – पछुआ हवाएँ
Q – यूरोप महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौनसी है? उत्तर – वोल्गा नदी
Q – जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – स्वर्ण रेखा नदी के तट पर
Q – भारत का कॉपर प्लांट कहाँ स्थित है? उत्तर – मलाजखण्ड में
Q – किस राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है? उत्तर – NH7(वाराणसी से कन्याकुमारी)
Q – गीजा का ग्रेट स्फिंक्स किस देश में स्थित है? उत्तर – मिश्र में
Q – विश्व में किस खाड़ी की तट रेखा सबसे अधिक लम्बी है? उत्तर – हडसन की खाड़ी की
Q – हालैण्ड में समुद्र से मुक्त किए गए भू-खण्ड को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – पोल्डर
Q – हुन किस देश की नई राजधानी का नाम है? उत्तर – लीबिया की
Q – ‘भूमध्यसागर की कुंजी’ किसे कहा जाता है? उत्तर – जिब्राल्टर जल संधि को
Q – कोटेश्वर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है? उत्तर – भागीरथी नदी पर
Q – मॉन्ट्रियल किस नदी के तट पर स्थित है? उत्तर – सेन्ट लारेंस नदी के तट पर
Q – भाखड़ा नागल बाँध किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है? उत्तर – पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की
Q – मारिशस की राजधानी है? उत्तर – पोर्ट लुईस
Q – आइसोहेलाइन (Ishaline) रेखाएं मानचित्र पर क्या प्रदर्शित करती है? उत्तर – महासागरों व सागरों की लवणीयता
Q – कौनसा देश तडि़त-गर्जन (Land of Thunderbolt) कहलाता है? उत्तर – भूटान
Q – स्लेट किस प्रकार की चट्टान होती है – रूपान्तरित
Q – औद्योगिक क्षेत्र नैन्सी किस देश में है? उत्तर – फ्रांस में
Q – सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल (Speed of Revolution)? उत्तर – अधिकतम होती है, जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है।
🌏●☞ Jᴏɪɴ➠ यहाँ पर Click करें 🌏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any questions please let me know