धातुओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

❇धातुओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 

➤ धातुएँ सामान्यत: चमकदार, आघातवर्ध्य तथा तन्य होती हैं और इसका घनत्व अधिक होता हैं ।

➤ प्रकृति में अधिकांश धातुएँ खनिजों एवं अयस्कों के रूप में मिलती हैं ।

➤ जिन खनिजों से धातुएँ अधिक मात्रा में प्राप्त की जा सकती हैं उनको अयस्क (Ore) कहते हैं जेसे-एल्युमीनियम, लोहा, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम इत्यादि ।

➤ वेसे तत्व धातु कहलाते हैं जो इलेक्ट्रॉनों का त्याग कर धनायन प्रदान करते हैं ।

➤ कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैल के वीर्य को द्रव नाइट्रोजन में रखा जाता है ।

➤ दलहनी पौधों की गांठों में पाया जाने वाला राइजोबियम नामक सहजीवी जीवाणु नाइट्रोजन स्थिरीकरण में भाग लेता है ।

➤ द्रव नाइट्रोजज का उपयोग जेव-पदार्थों के लिए प्रशीतक के रूप में, भीज्य पदार्थों को जमाने एवं निम्न ताप पर चिकित्सा के लिए होता है |

➤ नाइट्रोजन के यौगिकों में अमोनिया (NH3) प्रमुख यौगिक है नाइट्रोजन का एक स्थायी हाइड्राइड है ।

➤ प्रकृति में अमोनियम क्लोराइड (नौसादर), अमोनियम सल्फेट के रूप में पाया जाता है |

➤ अमोनिया एक रंगहीन गैस है । इसमें तीखी गंध होती है जिसे सूंघने पर छींक तथा आंखों में आंसू आ जाते हैं ।

➤ नोसादर का व्यापारिक नाम अमोनियम क्लोराइड है इसका सामान्य सूत्र NHCl होता है।

➤ नाइट्रस ऑक्साइड नाइट्रोजन का एक महत्वपूर्ण यौगिक है जो हास्य गैस के नाम से जाना जाता है ।

➤ नाइट्रस ऑक्साइड का प्रयोग निश्चेतक के रूप में सर्जरी या दांत उखाड़ते समय बेहोश करने के लिए किया जाता है ।

➤ धातुएँ विभिन्न प्रकार की अधातुओं जेसे हाइड्रोजन, क्लोरीन, सल्फर, ऑक्सीजन आदि से प्रतिक्रिया कर यौगिकों का निर्माण करती हैं ।

➤ एल्युमीनियम ( Aluminium): एल्युमीनियम मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती यह धातु संयुक्त अवस्था में विभिन्न अयस्कों के रूप में पाई जाती है ।

➤ एल्युमीनियम के मुख्य खनिज बॉक्साइट, ऐश्रों, फेलस्पार, लापिस, लाजुली, क्रोमोलाइट, ऐलुनाइट, नीलम आदि हैं ।

➤ औद्योगिक रूप में एल्युमीनियम बॉक्साइट से प्राप्त किया जाता है जिसमें एल्युमीनियम ऑक्साइड होता है ।

➤ एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क बॉक्साइट है, जो एल्युमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है ।

➤ एल्युमीनियम चांदी के समान सफेद धातु होती है, लेकिन अपद्रव्यों की उपस्थिति के कारण इसका रंग कुछ नीला होता है । यह धातु ऊष्मा व विद्युत की सुचालक होती है ।

➤ मिठाई एवं सिगरेट में लपटे पतले पत्तर एल्युमीनियम के बने होते हैं ।

टिप्पणियाँ