Current affairs 2021 from 20 may 2021

 

💎 20 May 2021 Current Affairs 


☢️Q.1. अमेजन इंडिया द्वारा किस नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च किया गया है ?

✅️Ans. miniTV


☢️Q.2. किस विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकाश ने नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्धाटन किया है ?

✅️Ans. दूरसंचार विभाग


☢️Q.3. जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?

✅️Ans. तीन करोड़


☢️Q.4. किसने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है ?

✅️Ans.  मायगाव


☢️Q.5. किस मंत्रालय ने कोरोना काल में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डरलाइन शुरु किया है ? 

✅️Ans. सामाजिक व्याय और अधिकारिता मंत्रालय


☢️Q.6. जनजातीय मंत्रालय और किस कंपनी ने जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रासफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?

✅️Ans. माइक्रोसॉफ्ट


☢️Q.7. किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है ?

✅️Ans. नई दिल्ली


☢️Q.8. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों के लिए 5,968 करोड़ रुपये जारी किये है ?

✅️Ans. 15 राज्यों


☢️Q.9. 39 वर्षीय किस व्यक्ति को पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?

✅️Ans. मोईद यूसुफ


☢️Q.10. आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ केके अग्रवाल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है ?

✅️Ans. पद्म श्री


Current Affairs:

💎 21 May 2021 Current Affairs 

____________________________


Q.1. किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है ?

✅️Ans.अमेरिका


Q.2. 20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

✅️Ans. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस


Q.3. किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है ?

✅️Ans. यस बैंक


Q.4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी ?

✅️Ans. 84 दिनों


Q.5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?

✅️Ans. आंध्र प्रदेश सरकार


Q.6. किस पोलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है ?

✅️Ans. भारतीय जनता पार्टी


Q.7. किस राज्य ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ?

✅️Ans.  दिल्ली सरकार


Q.8. किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है ? 

✅️Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन


Q.9. ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है ?

Ans. 'simorgh'


Q.10. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए हैं ?

✅️Ans. Mount Pumori

__________________

#current


📖  टॉप हेडलाइंस : 21 मई 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

1. पिनाराई विजयन ने केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली


2. भारतीय ब्रिटिश बालासुब्रमण्यन मिलेनियम टेक प्राइज से सम्मानित, डीएनए का अध्ययन होगा आसान


3. भारतीय नौसेना ने मौजूदा ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए ओआरएस तैयार की


4. भारत की यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में 6 स्थान जोड़े गये


5. प्रसार भारती दूरदर्शन इंटरनेशनल चैनल लांच करेगा


6. केन्‍द्र सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में वृद्धि का असर कम करने के लिए उर्वरक पर सब्‍स‍िडी 140 प्रतिशत बढ़ाई


7. आई.सी.एम.आर. ने कोविड लक्षण वाले लोगों की घर पर ही जांच के लिए कोवि सेल्‍फ किट की मंजूरी दी


8. 30 समाचार संगठनों के साथ साझेदारी करते हुए Google ने भारत में लॉन्च किया News Showcase


9. EY इंडेक्स में भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा


10. पश्चिम बंगाल सरकार ने विधान परिषद के गठन को दी मंजूरी


11. बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान ने पहला सेमी क्‍वांटिटेटिव इलेक्‍ट्रोकेमिकल-एलिसा विकसित किया


12. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नई COVID-19 लार परीक्षण विधि (Saliva Testing Method) का आविष्कार किया


13. अंटार्कटिका 2060 तक जलवायु परिवर्तन बिंदु (Climate Tipping Point) की ओर बढ़ रहा है : अध्ययन


14. हिम तेंदुए के 70% से अधिक आवास अज्ञात हैं : WWF


15. A-76 : दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड (iceberg) अंटार्कटिका से टूट कर अलग हुआ


16. आयकर विभाग, सात जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल जारी करेगा


17. बांग्‍लादेश का सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार 'स्‍वाधीनता पुरस्‍कार' 9 व्‍यक्तियों और एक अनुसंधान संगठन को


18. चीन का अमेरिका पर ताइवान जलडमरूमध्य की शांति और स्थिरता खतरे में डालने का आरोप


19. महासागर की निगरानी के लिए चीन ने लांच किया नया सेटेलाइट


20. एशिया-प्रशांत में दूसरा सबसे बड़ा बीमा-प्रौद्योगिकी बाजार है भारत


21. CCI ने GPL फाइनेंस को यस बैंक की MF सहायक कंपनियों की बिक्री को मंजूरी दी


22. अदाणी ने एसबी एनर्जी इंडिया में सॉफ्टबैंक ग्रुप (एसबीजी) और भारती ग्रुप की 100 फीसद शेयरों के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया


23. पीएम ने की 1000 करोड़ की मदद की घोषणा


24. गुजरात के मुख्‍यमंत्री ने ताउते के कारण जान गंवाने वालों के आश्रितों को चार लाख रूपये नकद अनुग्रह राशि की घोषणा की


25. पटना में व्हाइट फंगस के चार मरीज मिले


26. विश्वकप विजेता सामी खेदिरा बुंडेसलीगा सत्र समाप्त होने के बाद फुटबॉल से संन्यास लेंगे


27. भारतीय खेल प्राधिकरण-साई 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों को चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा


28. COVID-19 के कारण एशिया कप 2021 अनिश्चित काल के लिए स्थगित


29. कोविड से ठीक होने के बाद टीकाकरण को 3 महीने तक टालें: स्वास्थ्य मंत्रालय


30. सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास पर छह महीने का कार्यक्रम CBID (Community Based Inclusive Development) लांच किया


31. NSG (National Security Guard) के पूर्व महानिदेशक जे.के. दत्त का 72 वर्ष की आयु में निधन


32. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2021 में 21,638 रुपये का सर्वकालिक उच्च लाभ अर्जित किया


33. सीबीआई ने इफको के एमडी यू.एस. अवस्थी और इंडियन पोटाश लिमिटेड के पूर्व एमडी के खिलाफ सरकार से उच्च सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर उर्वरक और कच्चे माल आयात करने के आरोप में मामला दर्ज किया


34. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के पहले प्रबंध निदेशक के. दत्ता का 75 वर्ष की उम्र में निधन


35. अमेरिकी कांग्रेस ने एशियाई घृणा की घटनाओं में वृद्धि का मुकाबला करने के लिए विधेयक पारित किया


36. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने चीन में सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना को लांच किया


37. चीन ने नए महासागर अवलोकन उपग्रह हैयांग-2डी को सफलतापूर्वक लांच किया


38. पश्चिम बंगाल सरकार ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी।


39. नई दिल्ली में भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेले का उद्घाटन हुआ।


40. चीन ने समुद्र अवलोकन उपग्रह हैयांग-2डी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।


41. सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के पुनर्वास पर छह महीने का सीबीआईडी ​​कार्यक्रम शुरू किया गया।


42. के राजनारायणन, प्रसिद्ध तमिल लेखक और उपन्यासकार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया।


43. पूर्व एनएसजी प्रमुख जे के दत्त का निधन हो गया।


44. व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने सीमा शुल्क नियम में बदलाव किया।


45. जीआई प्रमाणित घोलवड़ सपोटा (चीकू) यूनाइटेड किंगडम को निर्यात किया गया।


46. स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं को लागू करने में झारखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


💎 22 मई 2021 करंट अफेयर्स 

____________________________


Q.1. चीन के द्वारा कौन सा "महासागर अवलोकन सैटेलाइट" लॉन्च किया है ? 

✅Ans. 'Haiyang-20'


Q.2. दिव्यांगजनों के पुनरुत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया गया है ?

✅Ans. CBID


Q.3. "रित्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवेनेस इंडेक्स" में भारत का रैंक क्या है ?

✅Ans. तीसरा


Q.4. भारत के कितने विरासत स्थल को यूनेस्को के 'वल्ल्ड हेरिटेज साइट्स' की सूची में शामिल कर लिया गया है ?

✅Ans. 6


Q.5. भारतीय महिला टीम किस देश में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी ?

✅Ans. ऑस्ट्रेलिया


Q.6. कॉमर्शियल वाहनों द्वारा लिये जाने वाले ई-वे बिल प्रणाली को किन दो तकनीकों के साथ जोड़ दिया गया है ?

✅Ans. फास्टैग और आरएफआईडी


Q.7. भारत में 21 मई 2021 को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

✅Ans. नेशनल एंटी-टेररिज्म डे


Q.8. सी. के. कुमारवेल ने कमल हासन की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनकी पार्टी का नाम क्या है?

✅Ans. मक्कल निधि मय्यम


Q.9. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कितने हजार दर्शको की मौजूदगी रहेगी ? 

✅Ans. चार हजार


Q.10. 21 मई को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ? 

✅Ans. अंतर्राष्ट्रीय चाय, दिवस और विश्व मैडिटेशन दिवस


 #current


📖  साप्ताहिक वन लाइनर 18 - 23 मई 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

•    वह टेनिस खिलाड़ी जिसने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- राफेल नडाल


•    विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecom Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई


•    जिस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है- दिल्ली 


•    विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day)जिस दिन मनाया जाता है-16 मई


•    जिस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश


•    भारतीय मूल की जिस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है- नीरा टंडन


•    वह देश जिसका जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंलग ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है- चीन


•    जिसने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है- एंड्रिया मेजा (मैक्सिको)


•    अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 मई


•    कर्नाटक के मुख्यममंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड के कारण लॉकडाउन लगाये जाने से हुए नुकसान के लिए जितने करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- एक हजार 250 करोड़ रूपये


•    माली के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से जिसे नियुक्त किया गया है- मोक्टर ओउने


•    कनाडा के जिस फाइटर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया- अर्जन सिंह भुल्लर


•    वह राज्य सरकार जिसने म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को 19 मई 2021 को महामारी घोषित कर दिया- राजस्थान


•    विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई


•    हाल ही में राजस्थान के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना की चपेट में आने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जगन्नाथ पहाड़िया


•    पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मोईद युसूफ


•    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए जिस होम टेस्टिंग किट को मंजूरी प्रदान कर दी है- कोविसेल्फ


•    गूगल ने जिस देश में 30 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के साझेदारी करते हुए न्यूज शोकेस को लॉन्च कर दिया है- भारत


•    हाल ही में जिस देश ने महासागर की निगरानी करने वाली एक नई सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में भेजी है- चीन


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास के लिए जितने करोड़ के वित्तीय सहायता का ऐलान किया है-1000 करोड़


•    केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही जो लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं- पिनरई विजयन


•    आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 मई


•    श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- राहुल द्रविड़


•    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिसे इलाहबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है- जस्टिस संजय यादव


•    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल जितने हाथियों की मौत हुई है-186


•    कोरोना संक्रमण के चलते भारत के जिस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है- राजेंद्र सिंह जडेजा


•    तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में जारी लॉकडाउन को जितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की है-30 मई


•    ईरान ने हाल ही में फरजाद-बी गैस परियोजना से जिस देश को बाहर किया- भारत


•    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए जितने रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है-50,000 रुपये


•    खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए जितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है- दो लाख पचास हजार


•    विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) जिस दिन मनाया जाता है- 18 मई


•    पूर्व रक्षाराज्यमंत्री व भाजपा के जिस वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद 18 मई 2021 को जम्मू में निधन हो गया- चमन लाल गुप्ता


•    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित जिस डॉक्टर का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया- केके अग्रवाल


•    कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभाने हेतु जिस संगठन की ओर से एंटी-कोविड मेडिसिन, 2-डीजी लॉन्च कर दी है- डीआरडीओ


💎 23 May 2021 Current Affairs 

__________________________


Q.1. हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) के द्वारा Covid-19 रोगियों की सहायता के लिए असम में कौनसा मिशन लांच किया है ? 

✅️Ans. Mission HO2PE


Q.2. Covid-19 संक्रमण के कारण किस खेल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ?

✅️Ans. एशिया कप


Q.3. कौन "विश्व कोरियोग्राफी अवार्ड 2020" जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है ?

✅️Ans. सुरेश मुकुंद


Q.4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑनलाइन खाता खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sBI) किसके साथ समझौता किया है ?

✅️Ans. HyperVerge


Q.5. हाल ही में किस राज्य ने "ब्लैक फंगस" को महामारी घोषित किया है ?

✅️Ans. राजस्थान


Q.6. हाल ही में "51वां हस्तशिल्प और उपहार मेला" का उद्धाटन कहां किया गया ?

✅️Ans. दिल्ली


Q.7. RBI ने बाजार नियमों के उल्लंघन के आरोप में किस कंपनी पर 14 लाख का दंड लगाया है ?

✅️Ans. Biocon


Q.8. किस देश ने 'पॉलीथिलीन प्लास्टिक' के आयात पर पूर्ण रुप से रोक लगा दिया है ?

✅️Ans.  तुर्की


Q.9. प्रयागराज (इलाहाबाद) हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को किसे नियुक्त किया गया है ?

✅️Ans. संजय यादव


Q.10. 22 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

✅️Ans. जैविक विविधता दिवस

____________________

#current


💎 25 May 2021 Current Affairs 

____________________________


Q.1. जो बाइडेन ने सुंग किम को किस देश में विशेष राजदूत नियुक्त किया है ? 

Ans. उत्तर कोरिया


Q.2. किस राज्य में RBI ने PMN सहकारी बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ? 

Ans. महाराष्ट्र


Q.3. सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी ने कितनी भाषाओं में "ई-कोट्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप" के लिए मैनुअल जारी किया है ?

Ans. 14भाषाओं


Q.4. खेल मंत्रालय ने किस वर्ष की अर्जुन पुरस्कार विजेता वी तेजस्विनी बाई को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की मजूरी दे दी है ?

Ans. 2011


Q.5. किस मंत्री ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर एप्प और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का लोकार्पण किया है ?

Ans. नरेंद्र सिंह तोमर


Q.6. चीन ने एकाधिकार कानून तोड़ने पर किस फाइनेंशियल टेक कंपनी पर 20 हजार 414 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?

Ans. अलीबाबा


Q.7. संपत्ति के मामले में झोंग शानशान को पीछे छोड़कर कौन एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है ?

Ans. गौतम अडाणी


Q.8. 24 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. राष्ट्रमंडल दिवस


Q.9. भारत के किस पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है ?

Ans. राहुल द्रविड़


Q.10. रुस और किस देश ने अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया है ?

Ans. चीन‌‌

__________________

#current


25 मई 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण


◆  अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया – 22 मई


◆  अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा – अमेरिका


◆  किस अभिनेत्री की आत्मकथा “सच कहूं तो” को लान्च किया गया – नीना गुप्ता


◆  किस देश में FIFA U 17 महिला विश्व कप 2022 कहां आयोजित किया जाएगा – भारत


◆  किस स्थान पर राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान स्थापित किया गया – सिधूमुर्ग ( महाराष्ट्र )


◆  मेक्सिको देश में किसे भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – मृदुल कुमार


◆  किस कंपनी ने ViraGen नामक Covid -19 टेस्ट किट लॉन्च की – सिप्ला


◆  किस राज्य सरकार ने “मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलांयस” लांच किया – महाराष्ट्र


◆  चीन में किसके सहयोग से तियानवान और शुदापु परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शुरू किया – रूस


◆   एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) ने 2021 एशिया कप को स्थगित करते हुए जब कराने की घोषणा की है- साल 2023


◆  हाल ही में मोनाको ग्रा प्री फार्मूला वन की ट्रॉफी जिसने जीत ली- मैक्स वेरस्टैपेन


◆  अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) जिस दिन मनाया जाता है-22 मई


◆  हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana) की घोषणा की- उत्तराखंड


◆  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया में जिसे विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है- सुंग किम


◆  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य  में कोरोना मरीजों के लिए उमंग के बाद अब संजीवनी परियोजना शुरू की है- हरियाणा


◆  परमाणु ऊर्जा आयोग के जिस पूर्व अध्यक्ष का 23 मई 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- श्रीकुमार बनर्जी


◆  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- नरिंदर बत्रा


◆  केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कितने AIIMS स्थापित करने की घोषणा की – 22


◆  केंद्र सरकार ने किस राज्य को तौकाते चक्रवात से प्रभावित होने पर उसे 1000 करोड़ रूपये सहायता देने की घोषणा की – गुजरात


◆  भारत ने किस देश के साथ समुद्री मुद्दों पर समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – ओमान


अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  25.05.2021 

        

प्रश्न 1 ~ विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी का कितना अनुमान लगाया है ~ 10.1%


प्रश्न 2 ~ देश का पहला "कृषि आधारित सोलर पावर प्लांट" किस राज्य में स्थापित किया गया ~ राजस्थान ( कोटपुतली, जयपुर)


प्रश्न 3 ~ 5 करोड़ से अधिक के वार्षिक कारोबार वाले व्यापारियों को 6 अंको का "HSN कोड" देने को कहा गया है, HSN का अर्थात् ~ हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेंक्लेचर


प्रश्न 4 ~ " मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना" का संबंध किस राज्य से है ~ राजस्थान (देश का पहला राज्य जहां हर परिवार को सालाना ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।)


प्रश्न 5 ~ भारत का पहला "पूर्ण विद्युतीकरण रेलवे जोन" बना ~ पश्चिमी मध्य रेलवे


प्रश्न 6 ~ वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता देश ~ आइसलैंड ( 12वी बार, भारत का स्थान 140 वा है)


प्रश्न 7 ~ हाल ही में उत्तर प्रदेश के किन दो शहरो को "पुलिस_आयुक्तालय" में बदलने का निर्णय लिया गया ~ वाराणसी और कानपुर ( इससे पहले लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर को पुलिस आयुक्तालय में बदला जा चुका है)


प्रश्न 8 ~ भारत ने नेपाल के तराई प्रांत में सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए कितने करोड़ नेपाली रुपए की सहायता प्रदान की ~ 800 करोड़ नेपाली रुपया


प्रश्न 9 ~ वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान दिया गया ~ डॉ शरण कुमार लिंबाले


प्रश्न 10 ~ "Names of the Women" पुस्तक के लेखक है ~ जीत थाइल


प्रश्न 11 ~ किस राज्य सरकार ने "स्टूडेंट हेल्थ कार्ड" जारी किया ~ जम्मू कश्मीर


प्रश्न 12 ~ हाल ही में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने "राष्ट्रीय जलवायु भेद्यता आकलन रिपोर्ट" जारी किया, इसके अनुसार जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील राज्य है ~ झारखंड, मिजोरम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ असम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल।


प्रश्न 13 ~ हाल ही में भारत सरकार ने ओडिशा में किस नदी पर "रोपेक्स जेटी परियोजना" को मंजूरी दी है ~ धामरा नदी


प्रश्न 14 ~ कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया की पहली ऑल सिविलियन अर्थ आर्बिटर मिशन "इंस्पिरेशन 4" लांच करने की योजना बना रही है ~ स्पेस एक्स


प्रश्न 15 ~ वर्ष 2021 में मनाएं गए पृथ्वी दिवस( 22 अप्रैल) का विषय है ~ रीस्टोर अवर अर्थ


प्रश्न 16~ हाल ही में इजराइल ने किस देश के साथ अपने सबसे बड़े रक्षा खरीद सौदे पर समझौता किया है ~ ग्रीस


प्रश्न 17~ भारत ने वर्ष 2025 तक कितने प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण (पेट्रोल में) का लक्ष्य रखा है ~ 20 %


 प्रश्न 18 ~ गाजियाबाद नगर निगम, BSE में "नगर पालिका ग्रीन बॉन्ड" जारी करने वाला देश में पहला है,जबकि नगर निगम भारत में "नगर निगम बॉन्ड" पेश करने वाला पहला है ~ बैंगलोर 


प्रश्न 19 ~ भारत ने (अप्रैल 2021 में) किस देश को फास्ट पेट्रोल वेसल (FPV) "PS जोरोस्टर" को गिफ्ट किया ~ सेशेल्स


प्रश्न 20 ~ भारत और फ्रांस के मध्य द्विपक्षीय_अभ्यास है ~ वरुण ( नौसेना अभ्यास), गरुड़ और डेजर्ट नाइट 21 ( वायु अभ्यास), शक्ति (सेना अभ्यास)


प्रश्न 21 ~ ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स की वर्ष 2021 के पहली बैठक की मेजबानी किसने किया ~ भारत 


प्रश्न 22 ~ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा प्रायोजित "बाजरा का अंतरराष्ट्रीय वर्ष" को किस वर्ष अपनाने का निर्णय लिया है ~ वर्ष 2023


प्रश्न 23~ एक ओवर में छह छक्के मारने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरे बल्लेबाज है ~ किरोन_पोलार्ड ( इससे पहले हर्षल गिब्स और युवराज सिंह)


प्रश्न 24 ~ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2020- 21 के लिए भविष्य निधि (#

PF) पर अपनी वार्षिक ब्याज दरों को कितने प्रतिशत पर बनाए रखने की घोषणा की ~ 8.5%


प्रश्न 25 ~ फूड वेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट 2021 के अनुसार वर्ष 2019 में कितने मिलियन तन भोजन बर्बाद हुआ था ~ 931 मिलियन टन


प्रश्न 26 ~ स्वामित्व योजना ~ सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत को बढ़ावा देने के लिए 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई। इसे 6 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में पायलट आधार पर लांच किया गया।


प्रश्न 27 ~ वह देश जिसने हाल ही में "

इकोसाइड" को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दी ~ फ्रांस


प्रश्न 28 ~ नेताओं की जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की ~ जो बाइडेन


प्रश्न 29 ~ वह देश जहां के वैज्ञानिकों ने शरीर में लगने वाले माइक्रोचिप बनाई है जो वायरस को पहचानने की ~ पेंटागन


💎 27 May 2021 Current Affairs 

____________________________


Q.1. किस राज्य सरकार द्वारा अंकुर स्कीम लांच किया गया है ?

Ans. मध्य प्रदेश


Q.2. जारी पुस्तक इंडिया एंड एशियन जियोपोलिटिक्स किसके द्वारा लिखा गया है ?

Ans.शिवशंकर मेनन


Q.3. भारत और किस देश की सरकारों के बीच कृषि सहयोग के लिए 03 वर्षीय कार्य योजना पर हस्ताक्षर हुए है ?

Ans. इजरायल


Q.4. किस देश ने राजनयिक सुंग किम को उत्तर कोरिया में देश का विशेष दूत नियुक्त किया है ?

Ans. अमेरिका


Q.5. किस यूरोपीय देश में 450 साल पुराना अनटोल्ड फेस्टिवल मनाया जिससे मनाने के लिए 40 हजार लोग इकट्ठे हुए ?

Ans. रोमानिया


Q.6. किस अफ्रीकी देश की संसद ने जज मार्था कूम को सुप्रीम कोर्ट की पहली चीफ जस्टिस बनाने की घोषणा की है ?

Ans. केन्या


Q.7. भारत के नरिंदर बत्रा को कौनसी बार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है ?

Ans. दूसरी बार


Q.8. खेल मंत्रालय ने 7 राज्यों में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है ?

Ans. 143 खेलो इंडिया केंद्र


Q.9. हॉकी इनवाइट्स सम्मेलन के दौरान हॉकी इंडिया को किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

Ans. एटियेन ग्लिचिच


Q.10. विश्व की प्रसिद्ध किस टेक कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है ?

Ans. माइक्रोसोफ्ट

______________

#current


28 May 2021 Current Affairs 



Q.1. केंद्र सरकार ने किस देश के अडू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?

✅Ans.मालदीव


Q.2. भारत और किस देश ने दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?

✅Ans. ओमान


Q.3. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को कितने वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?

✅Ans. 2 वर्ष


Q.4. किस अभिनेता को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है ?

✅Ans. संजय दत्त


Q.5. उत्तर रेलवे ने हत्या का आरोप होने की वजह से किस भारतीय पहलवान को निलंबित करने का आदेश दिया है ?

✅Ans. सुशील कुमार


Q.6. भारतीय संविधान के अनु. 217 की धारा (1) के तहत किस HC के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त व्यायाधीशों को पदोन्नत किया है ?

✅Ans. केरल उच्च न्यायालय


Q.7. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है ?

✅Ans. 2023


Q.8. हाल ही में किसे FIH प्रेसिडेंट्स अवार्ड प्रदान किया गया है ?

✅Ans. वी. के. पांडियन


Q.9. किसे लाइबेरिया में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

✅Ans. प्रदीप कुमार


Q.10. प्रतिवर्ष वेसाक दिवस कब मनाया जाता है ? 

✅Ans. 26 मई


 #current


28 मई 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण


◆  केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) के नए डॉयरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – सुबोध जायसवाल


◆  किसने 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की – डॉ हर्षवर्धन


◆  किसने गोल्डन बूट पुरस्कार 2020-21 जीता – हैरी केन


◆  गूगल में किस शहर में अपना पहला फिजिकल रिटेल स्टोर खोला – न्यूयार्क


◆  मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया – बलबीर सिंह सीनियर


◆  इजराइल देश की जासूसी एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया डेविड बार्निया


◆  दिल्ली राज्य के पुलिस कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया – एस एन श्रीवास्तव


◆  वह राज्य जिसके राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने ‘संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021’ को मज़ूरी दे दी है- हरियाणा


◆  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, सरकार जितने देशों में अपने उच्चायोगों/दूतावासों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ खोलेगी-9


◆  भारत और जिस देश ने दो प्रमुख रक्षा समझौतों का नवीनीकरण किया है जो समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं- ओमान


◆  जिस मंत्रालय ने हाल ही में प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया है- वित्त मंत्रालय


◆  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिस भारतवंशी को वाणिज्य विभाग के डीजी के तौर पर नियुक्त किया है- अरुण वेंकटरमन


◆   अनातोले कोलिनेट माकोसो को जिस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- कांगो


◆  180 ऑस्कर जीत चुके 97 वर्ष पुराने हॉलीवुड स्टूडियो एमजीएम को जिस कंपनी ने 8.45 अरब डॉलर में खरीद लिया है- अमेज़न


◆   खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए जितने राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने का फैसला किया है- सात


◆  किसके प्रमुख बॉस मैक्स मोस्ले का 81 वर्ष की आयु में निधन हुआ – फार्मूला वन


◆  किस 50 वर्षीय गोल्फर ने सबसे अधिक उम्र में PGA चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बनाया – फिल मिकलसन


◆  कांगो गणराज्य के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया – कोलिनेट माकोसो


◆  ATP जिनेवा ओपन फाइनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता – कैस्पर रूड


◆  किसने पुरुष एकल वर्ग में टेनिस टूर्नामेंट “ल्योन ओपन 2021 का खिताब किसने जीता – स्टेफानोस सितसिपास


अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  28.05.2021 

    

प्रश्न 1 ~ चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान ~ 49वा (प्रथम स्थान ~ फिनलैंड)


प्रश्न 2 ~ वह देश जो 2023 तक लकड़ी का बना हुआ विश्व का पहला उपग्रह को विकसित करेगा ~ जापान


प्रश्न 3 ~ चुनाव आयोग ने किस नाम से मतदाता के फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण शुरू किया ~ e_EPIC


प्रश्न 4 ~ किस अमेरिकी भारतीय को अमेरिका ने चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया ~ तान्या दास


प्रश्न 5 ~ केंद्र सरकार ने किस नाम से वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार की शुरुआत की है ~ सुभाष चन्द्र  बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार


प्रश्न 6 ~ कुशल श्रमिकों के प्रोत्साहन के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया ~ जापान


प्रश्न 7 ~ हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा रियलिटी शो शुरू किया ~ 100 डेज इन हेवन (होस्ट ~ अमिताभ बच्चन)


प्रश्न 8 ~ सुरक्षा बलों के लिए बाइक एंबुलेंस "रक्षिता" किस संस्था द्वारा विकसित हुई ~ डीआरडीओ और सीआरपीएफ


प्रश्न 9 ~ भारतीय इतिहास में यह कौन सा मौका था जब वर्ष 2021 के गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए कोई भी विदेशी मुख्य अतिथि नहीं था ~ चौथा


प्रश्न 10 ~ अमेरिका ने किस देश को "आतंकवाद के राज्य प्रायोजक" के तौर पर पुनः नामित किया ~ क्यूबा ( तीन अन्य देश ~ ईरान, उत्तरी कोरिया और सीरिया)


प्रश्न 11 ~ जर्मनवाच द्वारा जारी जलवायु परिवर्तन सूचकांक 2021 में भारत का स्थान ~ 10वां


प्रश्न 12 ~ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी "विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020" के अनुसार, वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में भारत में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ~ 17.6% (सर्वाधिक कमी लाने वाला राज्य मेघालय )


प्रश्न 13 ~ किस संगठन द्वारा " स्टेट ऑफ 

द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया 2020" जारी किया गया ~ यूनेस्को (इसके अनुसार मध्य 

 प्रदेश माध्यमिक विद्यालय शिक्षा के व्यवसायीकरण की पेशकश करने वाले राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में अग्रणी है)


प्रश्न 14 ~ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में किन खेलो को ओलंपिक खेल का दर्जा दिया है ~ ब्रेक डांस (2024 से), स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और 

सर्फिंग (तीनों टोक्यो ओलंपिक से)


प्रश्न 15 ~ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण और रिकॉर्डिंग डाटा की वास्तविक समय की निगरानी के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया ~ Co WIN


प्रश्न 16 ~ किस संगठन ने भारत में ऊर्जा भंडारण को बढ़ावा देने के लिए भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन(IESA) के साथ समझौता किया ~ संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO)


प्रश्न 17 ~ "रेड चैनल समझौता" क्या है ~ विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसायटीज (IFRC) ने आपातकालीन चिकित्सा टीम पहल के कार्यान्वयन के लिए रेड चैनल समझौते के रूप में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।


प्रश्न 18 ~ "पुटिंग फार्मर्स फर्स्ट" नामक पुस्तक किस मंत्रालय ने जारी किया ~ सूचना और प्रसारण मंत्रालय


प्रश्न 19 ~ ओला द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर निर्माण कारखाना स्थापित किया जाएगा ~ तमिलनाडु (होसुर)


प्रश्न 20 ~ वह देश जिसने भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए भारत के साथ रक्षा सामग्री और उपकरणों की खरीद पर समझौता किया ~ फिलिपिंस


प्रश्न 21 ~ 10वी ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट के दौरान "फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2020" के शीर्ष पुरस्कार प्राप्तकर्ता है ~ बजरंग पुनिया (फ्री स्टाइल कुश्ती) और एलावेनिल वलारीवन (निशानेबाजी)


प्रश्न 22 ~ हाल ही में यूनेस्को द्वारा ग्वालियर और ओरछा को विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल करने के बाद भारत में यूनेस्को विश्व विरासत शहरों की कुल संख्या है ~ 40 शहर


प्रश्न 23 ~ किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने "क्रिएटिव इक्नॉमी" पर बंगबंधु पुरस्कार शुरू किया ~ यूनेस्को


प्रश्न 24 ~ विश्व बैंक ने भारत में राजमार्गों को विकसित करने के लिए कितने मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किया है ~ 500 मिलियन डॉलर


प्रश्न 25 ~ किस देश के स्ट्रीट फूड "हॉकर कल्चर" को यूनेस्को द्वारा अपनी प्रतिष्ठित "मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि" सूची में शामिल किया गया ~ सिंगापुर


प्रश्न 26 ~ म्यांमार नौसेना शस्त्रागार में पहली पनडुब्बी है ~ आईएनएस सिंधुवीर  (भारत द्वारा दिया गया)


प्रश्न 27 ~ हाल ही में भारत के किस राज्य में 30000 मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी गई ~ गुजरात(कच्छ में, यह दुनिया का अपनी तरह का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क होगा।)


💎 30 May 2021 Current Affairs 

____________________________


Q.1. किसने पुड़चेरी में रहने वाले सभी परिवार वालों के लिए 3000 लॉकडाउन राहत के लिए घोषणा की है ?

Ans. एन. रंगास्वामी


Q.2. भारत में पहली बार किस देश के फूल के पौधे को वैज्ञानिक रूप से दर्ज किया गया ?

Ans. अफ्रीकी


Q.3. 95.1 प्रतिशत मतों के साथ बशर अल-असद को चौथी बार किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ? 

Ans. सीरिया


Q.4. ब्रिटेन ने किस कंपनी की कोरोना वेक्सीन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ?

Ans.  जॉनसन एंड जॉनसन


Q.5. 29 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans.  विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस, माउंट एवरेस्ट डे और अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस


Q.6. भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्त्य सेन को किस देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

Ans. स्पेन 


Q.7. किस ई-कॉमर्स कंपनी और एमजीएम ने निर्णायक विलय समझौता करने की घोषणा की है ?

Ans. अमेज़न


Q.৪. किस राज्य ने "संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक 2021" को मजूरी दे दी है ?

Ans. हरियाणा सरकार


Q.9. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय  अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?

Ans. अरुण वेंकटरमन


Q.10. किस अभिनेता को यूनाईटेड नेशंस की एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटा दिया गया है ?

Ans. रणदीप हुड्डा‌‌

_________________

#current


💎 29 मई  2021 करंट अफेयर्स 

____________________________


Q.1. भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जिन्हें बैडमिंटन विश्व महासंघ परिषद में चुना गया है ?

✅Ans. हेमंत बिस्वा सरमा


Q.2. किस अभिनेता की बेटी इरा खान ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों की मदद करने के लिए "अगत्सु फाउंडेशन" लांच की है?

✅Ans. आमिर खान


Q.3. किस भारत रत्न प्रोफेसर को एनर्जी फ्रंटियर्स में अनुसंधान के लिए एनी अंतर्राषट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

✅Ans.  सी.एन.आर . राव


Q.4. 28 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

✅Ans. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस और वर्ल्ड हंगर डे


Q.5. किस देश की सरकार ने देश के खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के निर्देश दिया है ?

✅Ans. अमेरिका


Q.6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से जल्द ही 09 देशों में 10 "वन-स्टॉप सेंटर" स्थापित करने की घोषणा की है ?

✅Ans. महिला और बाल विकास मंत्रालय


Q.7. अजित चौधरी के निधन के बाद जयंत चौधरी को किस पोलिटिकल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

✅Ans. राष्ट्रीय लोक दल


Q.8. कौन 'फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर' बनने वाली भारत की पहली महिला बन गई है ? 

✅Ans. Aashrita V Olety


Q.9. पृथ्वी प्रणाली वेधशाला विकसित करने के लिए ISRO ने किसके साथ समझौता किया है ?

✅Ans. NASA


Q.10. चीन के प्रसिद्ध वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का  कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

✅Ans. 91 वर्ष

_____________

#current


📖 30 मई 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  किसे अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित कि या गया – प्रोफेसर सीएनआर राव


◆  स्पेन देश ने किसे अपने देश का शीर्ष सम्मान Princess Of Asturias Award से सम्मानित किया – अमर्त्स सेन


◆  अंचिता शूली ने ताशकंद में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम 


◆  भारवर्ग मे कौन-सा पदक जीता – रजत पदक


◆  टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले पहले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने – अशोक कुमार


◆  किसे प्रतिष्ठित ONV पुरस्कार से सम्मानित किया गया – वैरामुथु


◆  RAW के प्रमुख के रूप में किसका कार्यकाल 1 साल के लिये बढाया गया – सामंत कुमार गोयल


◆  वह राज्य जिसके राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने ‘संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021’ को मज़ूरी दे दी है- हरियाणा


◆  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, सरकार जितने देशों में अपने उच्चायोगों/दूतावासों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ खोलेगी-9


◆  भारत और जिस देश ने दो प्रमुख रक्षा समझौतों का नवीनीकरण किया है जो समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं- ओमान


◆  जिस मंत्रालय ने हाल ही में प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया है- वित्त मंत्रालय


◆  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिस भारतवंशी को वाणिज्य विभाग के डीजी के तौर पर नियुक्त किया है- अरुण वेंकटरमन


◆  अनातोले कोलिनेट माकोसो को जिस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- कांगो


◆   180 ऑस्कर जीत चुके 97 वर्ष पुराने हॉलीवुड स्टूडियो एमजीएम को जिस कंपनी ने 8.45 अरब डॉलर में खरीद लिया है- अमेज़न


◆   खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए जितने राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने का फैसला किया है- सात


◆  केंद्र सरकार ने 1987 की बैच के आईएएस और जम्मू-कश्मीर के जिस मुख्य सचिव को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी बनाया है- बीवीआर सुब्रमण्यम


◆   हाल ही में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर जिसके नाम पर रखा गया- बलबीर सिंह सीनियर


◆   जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है- आईआईटी गुवाहाटी


◆  हाल ही में जिस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है- विद्युत मंत्रालय


◆  95 प्रतिशत वोट हासिल कर बशर अल-असद जिस देश के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं- सीरिया


◆  जिसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


◆  जिसे अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया- प्रोफेसर सीएनआर राव


◆   हाल ही में जिस भारतीय अर्थशास्त्री को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से नवाजा गया है- अमर्त्य सेन


◆  भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख के रूप में किसका कार्यकाल 1 साल के लिये बढाया गया – अरविंद कुमार


◆  लॉन्च पुस्तक “7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस” के लेखक कौन है – आदित्य गुप्ता


◆  किसने सेहत ओपीडी नामक पोर्टल लांच किया – राजनाथ सिंह


◆  केंद्र सरकार ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन का नाम बदलकर क्या रखा – इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन


◆  अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस कब मना या गया – 28 मई


प्रश्न 1 ~ हाल ही में भारतीय सेना ने किस नाम से स्वदेशी मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया ~SAI ( सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट)


प्रश्न 2 ~ वह देश जो नेशनल आइडेंटिफिकेशन डेटाबेस में "फेशियल वेरिफिकेशन" अटैच करने वाला विश्व का पहला देश बना ~ सिंगापुर


प्रश्न 3 ~ भारत को 35 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय में अध्यक्षता मिली, जिसकी अध्यक्ष ~ अपूर्वा चंद्रा (अक्टूबर 2020 से जून 2021 तक)


प्रश्न 4 ~ कपीला अभियान" का संबंध है ~ बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता ( डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम की 89 वी जयंती पर)


प्रश्न 5 ~ "अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (ASIIM)" का संबंध है ~ उच्च_शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देना।


प्रश्न 6 ~ "रियायत समझौता" का संबंध किस राज्य से है ~ उत्तर_प्रदेश (उत्तर प्रदेश ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिजाइन निर्माण और संचालन के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किया।)


प्रश्न 7 ~ हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट के अनुसार घरेलू_पर्यटकों  को आकर्षित करने वाले शीर्ष राज्य है ~ उत्तर प्रदेश > तमिलनाडु > आंध्र प्रदेश


प्रश्न 8 ~ आईओसी ने "बिलीव इन स्पोर्ट्स" अभियान के लिए किसे एंबेसडर चुना ~ पी वी सिंधु और मिशेल ली


प्रश्न 9 ~ हाल ही में यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 के विजेता है ~ मारिया रेसा


प्रश्न 10 ~ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर को अपने देश का व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया ~ मैथ्यू हेडन


प्रश्न 11 ~ संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित राष्ट्रीक बॉन्ड (Sovereign Bond) जारी करने वाला दुनिया8 का पहला देश ~ मैक्सिको


प्रश्न 12 ~ विश्व बैंक ने देशों के व्यापार और निवेश जलवायु की वार्षिक रैंकिंग में डेटा संग्रह अनियमितताओं को जांच करने के लिए अपनी किस रिपोर्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी ~ डूइंग बिजनेस


प्रश्न 13 ~ संसद सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेंशन संशोधन विधेयक,2020 के अनुसार कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की कटौती की मांग की गई ~ 30 प्रतिशत


प्रश्न 14 ~ निमोनिया से लड़ने के लिए भारत में विकसित पहली वैक्सीन लांच की गई ~ न्यूमोसिल (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन के सहयोग से)


प्रश्न 15 ~ भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कौन सी तीन प्रमुख समितियों की अध्यक्षता करेगा ~ तालिबान प्रतिबंध समिति, आतंकवादरोधी समिति, और

लीबिया प्रतिबंध समिति


प्रश्न 15 ~ हाल ही में किस संस्था ने एस एन विश्वनाथन की अध्यक्षता में "कॉलेज और सुपरवाइजर" परिषद का गठन किया ~ आरबीआई ( परिषद का उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना जहां कौशल निर्माण अब अपस्किलिंग की आवश्यकता होती है।)


प्रश्न 16 ~ IRDAI ने देश में स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की उपलब्धि उपलब्धता की जांच करने के लिए "स्वास्थ्य बीमा सलाहकार समिति" का गठन किया जिसकी अध्यक्षता करेंगे ~ सुभाष चंद्र खुंटिया


प्रश्न 17 ~ संयुक्त राज्य अमेरिका किस वर्ष के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार किया है ~ वर्ष 2026


प्रश्न 18 ~ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने महामारी से प्रभावित चेस समुदाय के लिए कौन सी पहल शुरू किया ~ "चेकमेट कोविड पहल"


प्रश्न 19 ~ भारतीय सेना ने अभी हाल ही में किस राज्य में अपना पहला "ग्रीन सोलर एनर्जी हॉर्नेस्टिंग प्लांट" शुरू किया ~ सिक्किम


प्रश्न 20 ~ चीन ने अपने पहले मंगल ग्रह रोवर को क्या नाम दिया ~ Zhurong


प्रश्न 21 ~ हाल ही में कोविड 19 महामारी के मद्देनजर राज्यों को "राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष" की पहली किस्त जारी की गई है, इसका गठन किस वित्त आयोग के सिफारिशों के आधार पर किया गया ~ 13वे वित्त आयोग  (अध्यक्ष ~ विजय केलकर)


प्रश्न 22 ~ हाल ही में गठित "नेट जीरो प्रोड्यूसर्स फोरम" में कौन कौन से देश शामिल है ~ कतर, सऊदी अरब, अमेरिका, कनाडा और नार्वे


प्रश्न 23 ~ ICMR ने COVID 19 पॉजिटिव मरीजों के लिए क्या सीटी वैल्यू निर्धारित किया है ~ 35 से कम (और 35 से ज्यादा होने पर नेगेटिव, सीटी वैल्यू किसी सैंपल में वायरस के संख्या की जानकारी देती है।)


प्रश्न 24 ~ मधु मिशन को कब लांच किया गया ~ अगस्त 2017 (मीठी क्रांति ~ 2016)


प्रश्न 25 ~ वर्ष 2007 में शुरू किए गए "अर्थ आवर" किसकी वार्षिक पहल है ~ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर (WWF)


दैनिक समसामयिकी   31-05-2021 


प्रश्न 1. किस राज्य में 10 जुलाई तक "स्मार्ट किचन योजना" के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की घोषणा की है ?

उत्तर - केरल


प्रश्न 2. किस एयरोस्पेस कंपनी के फाल्कन 09 रॉकेट से स्टारलिंक 28 मिशन को लांच किया है ?

उत्तर - स्पेसएक्स 


प्रश्न 3. पंजाब सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा है ?

उत्तर - मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम


प्रश्न 4. किसने "सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन" ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया है ?

उत्तर - राजनारथ सिंह


प्रश्न 5. किस एसोसिएशन ने सभी टेनिस कोट्ट्स में इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग के उपयोग को लागू करने की घोषणा की है ?

उत्तर - यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन


प्रश्न 6. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम पावरग्रिड को स्थानांतरित किया है ?

उत्तर - विद्युत मंत्रालय


प्रश्न 7. किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है ?

उत्तर - उच्च शिक्षा विभाग


प्रश्न 8. किसने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम की घोषणा की है ?

उत्तर - केंद्र सरकार


प्रश्न 9. किसका रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?

उत्तर - सामंत गोयल


प्रश्न 10. 30 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - हिंदी पत्रकारिता दिवस‌‌


दैनिक समसामयिकी  01-06-2021 


Q.1. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने विभिन्न जिलों के संरक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया है ?

Ans. असम


Q.2. भारतीय सेना को इजराइल से पट्टे पर कितने हेरान TP ड्रोन मिलेंगे ?

Ans. 4


Q.3. किस देश के सैक्सिंगडुई शहर में छह बलि के गड्ढे खोजे गए हैं ?

Ans. चीन


4. किस राज्य के हाईकोर्ट ने राज्य में मुस्लिमों को 80% स्कॉलरशिप देने को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ?

Ans. केरल हाईकोर्ट


Q.5. संयुक्त राष्ट्र ने कितने देशो के सैनिकों को "डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल" से सम्मानित किया है ?

Ans.  44 देशों


Q.6. भारत के रक्षा सचिव जिन्होंने एनसीसी कैडेटों के लिए मोबाइल प्रशिक्षण एप्प संस्करण 2.0 लांच किया है ?

Ans. अजय कुमार


Q.7. केंद्र सरकार ने किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं ?

Ans. मध्य प्रदेश


Q.8. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है ?

Ans. सूचना और प्रसारण मंत्रालय


Q.9. किसने पुराने गोवा में दूसरी फ्लोटिंग जेट्टी का उद्धाटन किया है ?

Ans. मनसुख मंडाविया


Q.10. 31 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय गडरिया दिवस और विश्व तंबाकू निषेध दिवस‌‌


📖 01 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


◆  किसे प्रतिष्ठित ONV पुरस्कार से सम्मानित किया गया – वैरामुथ


◆  बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे मैचों को किस देश में आयोजित कराने का निर्णय लिया – संयुक्त अरब अमीरात


◆  किस बैंक ने कोविड राहत के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की – HDFC Bank


◆  एरिक कार्ले का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – लेखक


◆  लॉन्च पुस्तक “द स्प्रिचुअल सीईओ” के लेखक कौन हैं – एस प्रकाश


◆  किस राज्य में बुद्ध की एक लघु मूर्ति खोजी गई – कर्नाटक (उड्डुप्पी)


◆  इंफोसिस कंपनी ने कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की – 46 प्रतिशत


◆  NGT ने किस नदी पर मेकेदातू बांध निर्माण उल्लंघन का गठन किया – कावेरी


◆  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर एचडीएफसी बैंक पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-10 करोड़ रुपये


◆  हाल ही में जिस देश ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 01 से 14 जून तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- मलेशिया


◆  वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के कल्याण हेतु ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ की घोषणा की है- असम


◆  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर जितने लाख किया गया-7 लाख


◆  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई


◆  वह मंत्रालय जिसने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है- शिक्षा मंत्रालय


◆  हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मई


◆  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर जब तक के लिए रोक लगा दी है-30 जून


◆  किस देश के सैन्य अधिकारियों ने अपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया – माली


◆  किस राज्य की सरकार ने स्मार्ट किचन योजना की शुरुआत की – केरल


◆  लॉन्च पुस्तक “7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट – एक्सपीडिश न लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस” के लेखक कौन है – आदित्य गुप्ता


◆  किस राज्य में काले हिरण की आबादी पिछले 6 सालों में डबल पाई गई – ओडिशा


💎 02 June 2021 Current Affairs

____________________________


Q.1. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है ?

Ans. सजग


Q.2. Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौनसी योजना की शुरु की है ?

Ans.  बाल सेवा योजना


Q.3. किस बैंक ने देश के रिटेल यानी खुदरा व्यापारियों के लिए मर्चेंट स्टेक  लांच किया है ?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक


4. किस राज्य सरकार ने इंटरनेशनल मेन्सट्रअल हाइजीव डे पर उड़ान स्कीम को लांच की है ?

Ans. पंजाब सरकार


5. आरबीआई ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर की बैंक पर 10 करोड़ रूपये कर जुर्माना लगाया है ?

Ans. एचडीएफसी बैंक


Q.6. वैज्ञानिकों ने मानव के किस भाग की नकल करने वाला कुशल आर्टिफिशियल सिनै्टिक नेटवर्क विकसित किया है ?

Ans.  मस्तिष्क


Q.7. किस आईआईटी संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?

Ans. आईआईटी रोपड़


Q.8. किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है ?

Ans. बंगाल सरकार


Q.9.1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व दुग्ध दिवस और विश्व माता-पिता दिवस


10. किस देश की सरकार ने दो बच्चो वाली नीति को खत्म करने तीन संतानों की मंजूरी दे दी है ?

Ans. चीन‌‌

_____________

#current


📖  वन लाइनर्स ऑफ द डे, 03 जून 2021


📓  महत्वपूर्ण दिन


◆  विश्व साइकिल दिवस - 3 जून


📔  रक्षा


◆  01 जून 2021 से भारतीय नौसेना में कार्मिक प्रमुख - वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी


📒  अर्थव्यवस्था


◆  ____ की ब्लॉकचैन एण्ड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (BACC) ने सदस्य क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए एक स्व-नियामक आचार संहिता के कार्यान्वयन का प्रेक्षण करने के लिए एक औपचारिक समिति की स्थापना की - भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI)


📕  अंतरराष्ट्रीय


◆  ‘संयुक्त राष्ट्र शाश्वत परिवहन सम्मेलन’ 14 से 16 अक्टूबर 2021 तक की अवधि में ____ में होगा - बीजिंग, चीन


◆  साइबर खतरों के संदर्भ में भाग लेने वाले देशों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मजबूत संचार व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से, ____ ने पहली ‘एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद’ की स्थापना की है - माइक्रोसॉफ्ट


◆  2 जून 2021 को चिली देश द्वारा आयोजित किए गए ‘इनोवेटिंग टू नेट जीरो शिखर सम्मेलन’ में ____ देश ने स्वच्छ ऊर्जा नवोन्मेष में तेजी लाने के लिए सदस्य देशों के दरमियान इनक्यूबेटरों का एक नेटवर्क तैयार करने के उद्देश्य से "मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज" का आरंभ किया - भारत


◆  12 वीं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM) बैठक का आभासी आयोजन ____ द्वारा 31 मई से 6 जून 2021 तक की अवधि में किया जा रहा है - चिली


◆  _ की सरकार के साथ मिलकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) द्वारा समन्वित ‘क्लीन एनर्जी मिनिस्ट्रीयल्स (CEM) – इंडस्ट्रीयल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI)' के अंतर्गत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए नई कार्य धारा का विमोचन किया – ग्रेट ब्रिटेन


📗  राष्ट्रीय


◆  02 जून 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ____ के सभी सदस्‍य देशों के बीच “मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर और अनुमोदनहेतु अपनी कार्योत्तर मंजूरी दे दी है - शंघाई सहयोग संगठन (SCO)


◆  02 जून 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में मकान-किराएदारी के हवाले से एक जीवंत, टिकाऊ और समावेशी ढांचा तैयार करने के उद्देश्य से ____ को लागू करने की मंजूरी दे दी; इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये जारी किया जा रहा है, ताकि वे मौजूदा किराएदारी कानूनों में अपने हिसाब से ताजा कानून बना सकें या मौजूदा कानूनों में संशोधन कर सकें - मॉडल टेनेन्सी अधिनियम


📘  व्यक्ति विशेष


◆  3 जून 2021 से भारतीय आंतरराष्ट्रीय स्पिरिट्स एवं वाइन संघ (ISWAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी - नीता कपूर


◆  1 जून 2021 से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष, जो डॉ हर्ष वर्धन (भारत के स्वास्थ्य मंत्री) की जगह लेंगे - डॉ पैट्रिक अमोथ (केन्या)


◆  भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष - न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा


📗  राज्य विशेष


◆  तेलंगाना राज्य का 8वां स्थापना दिवस - 02 जून 2021


📙  सामान्य ज्ञान


◆  बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) - स्थापना: 6 जून 1997; सचिवालय: ढाका, बांग्लादेश; सदस्य: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड


◆  मेकाँग-गंगा सहयोग - स्थापना: 10 नवंबर 2000; सदस्य: भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम


◆  पूर्वी एशिया के समुद्रों के लिए पर्यावरणीय प्रबंधन में भागीदारी (PEMSEA) - स्थापना: वर्ष 1994; मुख्यालय: क्विज़ोन शहर, फिलीपींस


◆  दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) - स्थापना: 8 दिसंबर 1985; सचिवालय: काठमांडू, नेपाल; सदस्य: 17


दैनिक समसामयिकी   03-06-2021


प्रश्न 1. जून 2021 में कौन तैनो यूरिया को बाजार में लायेगा ?

उत्तर - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी


प्रश्न 2. कोरोना वायरस के बाद किस देश में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है ?

उत्तर - चीन


प्रश्न 3. न्यूजीलैंड के किस खिलाड़ी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर - काइल जेमिसन


प्रश्न 4. किस विभाग के अंतर्गत आने वाले आरडीएसओ को बीआईएस का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है ?

उत्तर - उपभोक्ता मामलों के विभाग


प्रश्न 5. वाइस एडमिरल का नाम बताइए, जिन्होंने एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है ?

उत्तर - संदीप नैथानी


प्रश्न 6. भारतीय रेलवे ने किस महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 एमटी माल ढ़लाई करने का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - मई


प्रश्न 7. किस राज्य सरकार ने ईडव्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है ?

उत्तर - महाराष्ट्र सरकार


प्रश्न 8. त्सांग यिन-हंग ने कितने समय में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर - 25 घंटे 50 मिनट


प्रश्न 9. 2 जून को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - तेलंगाना स्थापना दिवस


प्रश्न 10. विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है ?

उत्तर - इफको‌‌


📖 03 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  डब्ल्यूएचओ ने किस भारतीय को “WHO महानिर्देशक विशेष मान्यता पुरस्कार” से सम्मानित किया – डॉ हर्षवर्धन सिंह


◆  भारत में एफडीआई का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत कौन बना – मॉरीशस


◆  फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब किसने जीता – नाओमी ओसाका


◆  किस देश ने दो चाइल्ड पॉलिसी को खत्म करके तीन चाइल्ड पॉलिसी लांच की है – चीन


◆  माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई व्यक्ति कौन बने – झांग होंग


◆  डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया – विक्रमजीत सेन


◆  भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – टीवी नरेंद्रन


◆  सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – जगन्नाथ विद्याधर महापात्र


◆  मैथिली शिवरामन का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – महिला अधिकार कार्यकर्ता


◆  लांच पुस्तक “1232km : द लॉन्ग जर्नी होम” के लेखक कौन है – विनोद कापड़ी


◆  सुप्रीम कोर्ट के जिस रिटायर्ड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है- अरुण कुमार मिश्रा


◆  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- टीवी नरेंद्रन


◆   हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश


◆   वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून


◆  असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में जिसने अपना पदभार संभाल लिया है- लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर


◆  राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-7.3 प्रतिशत


◆  घरेलू सत्र 2021-22 के लिए मुंबई टीम के मुख्य कोच के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अमोल मजूमदार


◆  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर जिसे नया कप्तान नियुक्त किया है- हशमतुल्ला शाहिदी


◆  लॉन्च पुस्तक “स्टारगेजिंग द प्लेयर्स इन माई लाइफ” पुस्तक के लेखक कौन है – रवि शास्त्री


◆  किसने दुनिया में पहली बार नैनो लिक्विड यूरिया तैयार किया – इफको


◆  लॉन्च पुस्तक “सावरकर: ए कॉन्टेस्टेड लिगेसी” नामक पुस्तक के लेखक कौन है – विक्रम संपथ


◆  चिली देश में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया – सुब्रत भट्टाचार्जी


📖 04 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – अरुण कुमार मिश्रा


◆  संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य कौन थे जिनका हालही में निधन हुआ – टी एम कालियान


◆  डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गये कोविड-19 वेरिएट का नाम क्या रखा – कप्पा और डेल्टा


◆  संजीत कुमार ने ASBC एशियाई चैंपियनशिप में 91 किलोग्राम कैटेगरी में कौन-सा पदक जीता – स्वर्ण पदक


◆  सीडब्ल्यूयू आर रैंकिंग में भारत का आईआईएम अहमदाबाद किस स्थान पर रहा – 415वीं


◆  शिव थापा ने ASBC एशियाई चैंपियनशिप में 64 कि लोग्राम कैटेगरी में कौन-सा पदक जीता – रजत पदक


◆  जिस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि ऐसे अनाथ बच्चों के नाम 5 लाख रुपए सावधि जमा किए जाएंगे जिनके माता-पिता में से कम से कम किसी एक की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है- महाराष्ट्र


◆  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है- जापान


◆  हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के लिए जितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की-33 प्रतिशत


◆  अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस (International Child Defense Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून


◆  विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 जून


◆  भारत ने जिस अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण के लिए समझौता किया है- राष्ट्रीय पोषण अभियान


◆  भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हाल ही में जिस भारतीय तटरक्षक जहाज को संचालित  किया, जो 105 मीटर अपतटीय गश्ती जहाजों की श्रृंखला में तीसरा है- सजग


◆  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी प्रदान कर दी- मालदीव


◆  किसने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता – नितिन राकेश और जेरी विंड


◆  राज्यसभा के सदस्य पद पर किसे नियुक्त किया गया – महेश जेठमलानी


◆  भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया – रवनीत सिह


◆  मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया – 9 प्रतिशत


◆  असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया – लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर


📖  वन लाइनर्स ऑफ द डे, 04 जून 2021


🔴  महत्वपूर्ण दिन


◆  आक्रामकता के शिकार बने मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस - 4 जून


🟠  रक्षा


◆  भारतीय नौसेना का स्वदेशी रूप से निर्मित जलआलेखण सर्वेक्षण जहाज, जो 40 वर्षों की सेवा के बाद 04 जून 2021 को सेवामुक्त किया जाएगा - INS संध्यायक


🟡  अंतरराष्ट्रीय


◆  इज़राइल देश के अगले राष्ट्रपति - आइज़ैक हर्ज़ोग


◆  ____ ने एक नई ‘प्रशिक्षक पहल’ का आरंभ किया है, जिसका उद्देश्य सेवाकालीन शिक्षक व्यवसायी विकास (TPD) में सुधार करके छात्र के सीखने में तेजी लाना है - विश्व बैंक


🟢  राष्ट्रीय


◆  राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) और ____ संयुक्त रूप से महामारी की तेजी के दौरान टीका विकसित करने के वैश्विक प्रयासों की कहानी बताने के लिए एक अनूठी यात्रा प्रदर्शनी 'हंट फॉर द वैक्सीन' का आयोजन करेंगे, जिसका उद्घाटन दिल्ली में नवंबर 2022 में होगा - विज्ञान संग्रहालय समूह, लंदन


◆  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय द्वारा विनिधानकर्ता शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) की लघु फिल्म "_____" के छह मॉड्यूल का विमोचन किया गया - "हिसाब की किताब"


◆  दलहन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाकर इनमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्रीय सरकार के _ द्वारा ‘बीज मिनी किट’ कार्यक्रम का आरंभ 02 जून 2021 को किया गया - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय


◆  नीति आयोग द्वारा जारी किए गए ‘भारत के सतत विकास लक्ष्य (SDG) सूचकांक 2020-21’ के तीसरा संस्करण में में शीर्ष स्थान - केरल (इसके बाद हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु) (बिहार सबसे निचले स्थान पर है)


◆  केन्द्रीय सरकार ने न्यूनतम मजदूरी और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी के निर्धारण पर ____की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समूह की स्थापना की है - अजीत मिश्रा


🔵  व्यक्ति विशेष


◆  इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) ने 1 जून 2021 को अपने समिति पर _ को चुना – आर. एस. सोढ़ी (प्रबंध निदेशक, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड / अमूल ब्रांड)


◆  "ऐट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक" पुस्तक के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021’ के विजेता - डेविड डियोप (फ्रांस के उपन्यासकार)


◆  इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF), दूरदर्शन प्रसारकों की शीर्ष संस्था, के नए महासचिव - सिद्धार्थ जैन


◆  एवरेस्ट पर्वत की चोटी पर पहुंचने वाले एशिया के पहले और दुनिया के तीसरे नेत्रहीन व्यक्ति - झांग होंग (चीन के 46 वर्षीय व्यक्ति)


◆  जून 2021 से जून 2024 तक की अवधि के लिए विश्व बैंक के शिक्षा विषयक सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए भारतीय – रनजीतसिंह डिसले (महाराष्ट्र के सोलापुर के प्राथमिक शिक्षक)


🟣  खेल कूद


◆  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की नवीनतम विश्व रैंकिंग में भारतीय संघ का स्थान - पुरुष: चौथा; महिला: 9 वां


🟤  राज्य विशेष


◆  इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का स्थान - रायपुर जिला, छत्तीसगढ़


◆  तेलंगाना विधान परिषद के नवनियुक्त अल्पकालीन अध्यक्ष – वी. भूपाल रेड्डी


◆  ____ सरकार ने राज्य के अभियंत्रण और चिकित्सा महाविद्यालयों में महिला छात्राओं को 33 प्रतिशत तक आरक्षण देने का निर्णय लिया - बिहार


🔴  सामान्य ज्ञान


◆  शंघाई सहयोग संगठन (SCO) या शंघाई समझौता - स्थापना: 15 जून 2001; मुख्यालय: बीजिंग, चीन


◆  उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) - स्थापना: 4 अप्रैल 1949; मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम


◆  इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) या इंडियन ओशन रिम इनिशीएटिव एण्ड इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन फॉर रीजेनल कोऑपरेशन (IOR-ARC) - स्थापना: 6 मार्च 1997; मुख्यालय: इबेने, मॉरीशस


◆  हिंद महासागर आयोग (IOC) की स्थापना – वर्ष 1982


◆  कॉमनवेल्थ ऑफ़ लर्निंग (COL) - स्थापना: वर्ष 1988; मुख्यालय: ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा


◆  संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (UNU) - स्थापना: वर्ष 1972; स्थान: टोक्यो, जापान


◆  डिजिटल नेशन्स या DN (या डिजिटल 5, डिजिटल 7 और डिजिटल 9) - स्थापना: वर्ष 2014; सदस्य: कनाडा, डेनमार्क, एस्टोनिया, इजरायल, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, कोरिया गणराज्य, ब्रिटेन, उरुग्वे


दैनिक समसामयिकी   04-06-2021 



Q.1. कौनसी कंपनी " एक राष्ट्र एक मानक योजना" से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है ?

Ans. RDSO


Q.2. किसे "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड" (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?

Ans. जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा


Q.3. किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?

Ans. छत्तीसगढ़


Q.4. एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?

Ans. 7.3 प्रतिशत


Q.5. किस वाइस एडमिरल ने नीसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?

Ans. रवनीत सिंह


Q.6. भारतीय उद्योग परिसंघ ने किस कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को नए अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

Ans. टाटा स्टील


Q.7. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने किस भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेशी जहाज को शामिल किया है ?

Ans. सजग


Q.8. 3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ? 

Ans. अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस और विश्व साइकिल दिवस


Q.9. आईसीसी ने घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी ?

Ans. 14 टीमें


Q.10. किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200M अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंजूरी दी है ?

Ans.  बांग्लादेश


✅ केरल ने लांच किया ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ (Knowledge Economy Mission)


केरल सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ (Knowledge Economy Mission) लांच किया है।


💢 मुख्य बिंदु:


4 जून को राज्य के बजट में इस पहल की घोषणा की गई। इसका नेतृत्व केरल विकास और नवाचार सामरिक परिषद (Kerala Development and Innovation Strategic Council – K-DISC) द्वारा किया जा रहा था और वे 15 जुलाई से पहले एक व्यापक परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


♻️ नॉलेज इकोनॉमी मिशन :


शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और ‘ज्ञान कार्यकर्ताओं’ (knowledge workers) का समर्थन करने के लिए चल रहे प्रयासों को एक कार्यक्रम के तहत लाने के लिए यह परियोजना शुरू की जाएगी। अपने घरों के करीब काम करने वाले और नियोक्ताओं के साथ इंटरैक्ट करने वाले ज्ञान श्रमिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा प्रणाली प्रदान करने की योजना बनाई जाएगी। कार्यान्वयन और वित्त पोषण उद्देश्यों के लिए, ‘नॉलेज इकोनॉमी फंड’ (Knowledge Economy Fund) बनाया जाएगा। कौशल को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और तकनीकी परिवर्तन के लिए, Knowledge Economy Fund को ₹200 करोड़ से बढ़ाकर ₹300 करोड़ कर दिया गया है।


♨️ केरल डिजिटल कार्यबल प्रबंधन प्रणाली :


Kerala Digital Workforce Management System की स्थापना एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (APJ Abdul Kalam Technological University) द्वारा की गयी थी। इसने अब तक 27,000 से अधिक नौकरी के इच्छुक लोगों को पंजीकृत किया है। यह प्रणाली कुदुम्बश्री मिशन (Kudumbasree Mission) का एक उप-मिशन है। यह K-DISC और Additional Skill Acquisition Programme (ASAP) के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करता है।


📖  वन लाइनर्स ऑफ द डे, 06 जून 2021


🔴  अंतरराष्ट्रीय


◆  आग्नेय एशियाई राष्ट्रे संघ (ASEAN) और _ ने दुनिया के पहले ब्लॉक-टू-ब्लॉक हवाई परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए है, ताकि उनकी विमानचालन कंपनियों को संबंधित प्रदेशों के भीतर सेवाओं का विस्तार आसान हो सके - यूरोपीय संघ


◆  भारत देश की _ ने प्रतिष्ठित यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल कॉम्पैक्ट के सीईओ वॉटर मैंडेट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं; यह संयुक्त राष्ट्र का एक यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल है जो पानी, स्वच्छता और सतत विकास लक्ष्यों पर बिजनेस लीडर्स को एकजुट करती है और पानी और स्वच्छता एजेंडा को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों की प्रतिबद्धता और प्रयासों को प्रदर्शित करती है - एनटीपीसी लिमिटेड


🟠  राष्ट्रीय


◆  सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के साथ यथा निरूपित कार्यों के अनुकूल कार्य करने के लिए ____ द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) के सहयोग से 29 क्षेत्रों में सेवाओं की सुपुर्दगी हेतु एक आदर्श पंचायत नागरिक घोषणा पत्र/रूपरेखा जारी किया गया - पंचायती राज मंत्रालय


◆  राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (NMPB) और _ ने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर संयुक्त सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने के लिए 4 जून को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NBRI)


◆  ______ ने 3 जून 2021 को भुगतान डेटा सुरक्षा संबंधी सुरक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की - PCI सुरक्षा मानक परिषद (PCI SSC)


🟡  व्यक्ति विशेष


◆  दुबई में हुई ‘एम्प्रेस अर्थ 2021-22’ प्रतियोगिता की विजेता - नाज़ जोशी (दिल्ली की ट्रांसजेंडर महिला)


◆  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) के दो नए न्यासी - मीनाक्षी गोपीनाथ और शैलेश नायक


◆  RBL बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जो 30 जून 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए पुनर्नियुक्त किए गए - विश्ववीर अहूजा


🟢  क्रीडा


◆  अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) और ____ ने भौतिक और डिजिटल लीग के रूप में ग्लोबल चेस लीग को तैयार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें पेशेवर खिलाड़ी और अन्य शामिल होंगे - टेक महिंद्रा


🟢  राज्य विशेष


◆  _ ने केंद्र शासित प्रदेश में छात्रों के लिए यूनटैब / YounTab योजना का आरंभ किया है, जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से 12 वीं तक के सरकारी विद्यालयों के छात्रों में 12,300 टैबलेट वितरित किए जाएंगे - लद्दाख


◆  आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने ‘एपी - अमूल पाला वेलुवा’ परियोजना का आरंभ किया है, जो ____ जिले में एक दूध संग्रह अभियान है - पश्चिम गोदावरी


◆  NHPC लिमिटेड ने जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में स्थित _ में 850 मेगावाट की रतले पनविद्युत परियोजना के लिए रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम को स्थापित किया - चिनाब नदी घाटी


🔵  ज्ञान-विज्ञान


◆  _ ने नैनो-फाइबर से ‘एम्फोटेरिसिन बी’ (AmB) नामक मौखिक गोलियां विकसित की हैं, जो कि कोविड उपचार के बाद कवक संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग में लाई जा सकती है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), हैदराबाद


🟣  सामान्य ज्ञान


◆  अप्रसार एवं निरस्त्रीकरण पहल (NPDI) का गठन – वर्ष 2010


◆  अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनावी सहायता संस्था (इंटरनेशनल IDEA) – स्थापना: वर्ष 1995; मुख्यालय: स्टॉकहोम, स्वीडन


◆  विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) - स्थापना: 25 जनवरी 1924; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस


◆  भारत का संविधान – मान्यता: 26 नवंबर 1949; प्रभावी: 26 जनवरी 1950


◆  भारत के संविधान के अनुच्छेद 52 और 53 के अनुसार, भारत सरकार के कार्यकारी शाखा के प्रमुख - भारत के राष्ट्रपति


दैनिक समसामयिकी    06-06-2021 



Q.1. चीन के द्वारा "कृतिम सूर्य" परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है ?

Ans. EAST


Q.2. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?

Ans. रंजीत सिंह दीसले


Q.3. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है ?

Ans. मालदीव


Q.4. 5 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व पर्यावरण दिवस


Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?

Ans. रक्षा मंत्रालय


Q.6. किसने "मॉडल किरायेदारी अधिनियम" प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?

Ans.  केंद्रीय मंत्रिमंडल


Q.7. किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?

Ans. बिहार


Q.8. भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

Ans.  200 मिलियन डॉलर


Q.9. केंद्र सरकार ने कितनी हाईटेक सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है ? 

Ans. 6 हाईटेक सबमरीन


Q.10. केंद्र सरकार ने टीईटी प्रमाण-पत्र की मान्यता सात साल से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?

Ans. उम्र भर‌‌


दैनिक समसामयिकी    08-07-2021 



Q.1. किसने भारत के बुजुर्गों के लिए SAGE कार्यक्रम और SAGE पोर्टल लांच किया है ?

Ans. थावरचंद गहलोत


Q.2. NMPB और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

Ans. CSIR-NBRI


Q.3. किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइ्जर" नियुक्त किया गया है ?

Ans. रंजीत सिंह दीसले


Q.4. टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ?

Ans. मालदीव


Q.5. किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?

Ans. रक्षा मंत्रालय ने 


Q.6. सुप्रीमकोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

Ans. अरुण कुमार मिश्रा


Q.7. हाल ही में अंकुर (Ankur) नाम की योजना शुरूआत कीस राज्य में शुरू की गई है ?

Ans. मध्यप्रदेश


Q.8. छत्तीसगढ़ में कौनसी एक नई प्रजाति खोजी गई जिसका नाम "इंडिमिमस जयंती" रखा गया है ?

Ans. झींगुर


Q.9. 'भारतीय तटरक्षक बल' में कौनसे जहाज को शामिल किया गया है ?

Ans. सजग


Q.10. किस IIT संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस "ऐम्बिटैग" विकसित की है ?

Ans. IIT रोपड़‌‌


📖 09 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  विश्व बैंक शिक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया – रंजीत सिंह दिसाले


◆  पीएम मोदी ने किस शहर में ई-100 प्रोजेक्ट की शुरुआत की – पुणे


◆  भारत 17वें सतत विकास लक्ष्य रैंकिंग में किस स्थान पर रहा – 117वें स्थान पर


◆  पाकिस्तान ने चीन देश की मदद से किस नाम से अपनी पहली स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च की – PakVac


◆  किसने वर्ष 2021 का नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता – थॉमस विजयन


◆  किस देश ने दुनिया का पहला कृत्रिम सूर्य बनाया – चीन


◆  CBSE ने किसके सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में कोडिंग और डाटा साइंस की शुरूवात करेगा – माइक्रोसोफ्ट


◆  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया – 7 जून


◆   विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह दिसाले


◆  विश्व  बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु जितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है-50 करोड डॉलर


◆  वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की- दिल्ली


◆  हाल ही में जिस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council)  के लिए 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है- भारत


◆   विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून


◆  वह देश जिसके विदेश मंत्री शाहिब अब्दुल्ला संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है- मालदीव


◆  भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु जिस मिशन को लॉन्च किया है-  इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज


◆  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 जून


◆  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Safe Food Today For a Healthy Tomorrow


◆  किस देश की महिला धावक सिफान हसन ने 10000 मीटर की दूरी तय करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया – नीदरलैंड


◆  ASI को किस शहर मे त्रिरश्मी बोद्ध गुफा मे परिसर में तीन गुफाए मिली – नासिक


◆  सामी खेदिरा ने किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की – फुटबॉल


◆  किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अनुप्रति कोचिंग योजना लॉन्च की – राजस्थान


📖  #One_Liners, 09 जून 2021


❇️  अर्थव्यवस्था


◆  ____ ने NPCI और यस बैंक के साथ साझेदारी में भारत का पहला कैशबैक कार्ड प्रस्तुत किया - इंस्टेंटपे


◆  दुनिया का पहला संप्रभु राष्ट्र जो बिटकॉइन को कानूनी निविदा / legal tender के रूप में अपनाएगा – एल सल्वाडोर


❇️  पर्यावरण


◆  ऑस्ट्रेलिया में शोधकर्ताओं ने डायनासोर की एक नई प्रजाति की पहचान की है, जिसका नाम ____ रखा है और इसे दुनिया में सबसे बड़ा बताया गया है – ऑस्ट्रेलोटाइटन कुपरेंसिस


❇️  अंतरराष्ट्रीय


◆  लंदन (ब्रिटेन) में संपन्न हुई G7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में, वित्त मंत्रियों ने वैश्विक न्यूनतम दर के सिद्धांत पर सहमति व्यक्त की, जो सुनिश्चित करता है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां प्रत्येक देश में कम से कम ____ का कर का भुगतान करें – 15 प्रतिशत


◆  _ को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) में 2022-24 की अवधि के लिए चुना गया है - भारत


❇️  राष्ट्रीय


◆  ____ ने 8 जून को विश्व महासागर दिवस के अवसर पर ‘एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक विषयक जागरूकता अभियान 2021’ का आरंभ किया - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय


◆  08 जून 2021 को, नीति आयोग और ____ ने 112 आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान की शुरुआत की, जिससे जिला प्रशासन को कोविड-19 के ऐसे मरीजों को होम-केयर सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग मिल सके, जो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं - पिरामल फाउंडेशन


❇️  व्यक्ति विशेष


◆  अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) के अध्यक्ष - पीटर मौरर


◆  ‘PEN पिंटर प्राइज़ 2021’ पुरस्कार के विजेता - त्सित्सी डांगारेम्ब्गा (जिम्बाब्वे)


❇️  खेल कूद


◆  अपने 157 साल के इतिहास में फुटबॉल एसोसिएशन (FA) की पहली महिला अध्यक्ष - डेबी हेविट


◆  अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ 74 गोल के साथ दूसरे सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बनने वाला खिलाड़ी - भारतीय फुटबॉल संघ के कप्तान सुनील छेत्री (पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के पीछे)


❇️  राज्य विशेष


◆  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ____ की स्थापना की घोषणा की - पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण


◆  जम्मू एवं कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन 'उमीद' ने अपने स्वयं सहायता समूह मंच के माध्यम से _ में अपनी तरह का पहला महिला दुग्धव्यवसाय किसान उत्पादक संगठन (FPO) स्थापित किया है – मित्रिगम, जिला पुलवामा


◆  ___ सरकार ने 8 जून 2021 को 'जगनन्ना थोडू योजना' (ब्याज मुक्त ऋण योजना) लागू की, जिसका उद्देश्य राज्य भर में छोटे और सब्जी विक्रेताओं को मदद प्रदान करना है - आंध्र प्रदेश


◆  ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ____ ने लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि प्रदेश को एक स्वच्छ और हरित केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा सके – कॉन्वर्जन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL)


❇️  ज्ञान-विज्ञान


◆  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) और _ के शोधकर्ताओं ने नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो जटिल मृदा संरचना के माध्यम से दूषित पदार्थों के संचार की सटीक भविष्यवाणी करता है - कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय


❇️  सामान्य ज्ञान


◆  आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार विषयक अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदा - स्वीकृत: 16 दिसंबर 1966; प्रभावी: 3 जनवरी 1976


◆  नागरिक और राजनीतिक अधिकार विषयक अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदा - स्वीकृत: 16 दिसंबर 1966; प्रभावी: 23 मार्च 1976


◆  महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव के सभी रूपों का उन्मूलन विषयक सम्मेलन - स्वीकृत: 18 दिसंबर 1979; प्रभावी: 3 सितंबर 1981


◆  अत्याचार और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार या सजा विषयक सम्मेलन - स्वीकृत: 10 दिसंबर 1984; प्रभावी: 26 जून 1987


◆  बाल अधिकार विषयक सम्मेलन - स्वीकृत: 20 नवंबर 1989; प्रभावी: 2 सितंबर 1990


📖 10 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस प्राप्त किया – बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


◆  संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के लिए किस देश को वर्ष 2022-24 की अवधि तक सदस्य चुना गया – भारत


◆  विश्व महासागर दिवस कब मनाया गया – 8 जून


◆  विश्व महासागर दिवस 2020 का विषय क्या रखा गया – The Ocean Life and Livelihoods


◆  भारत का कौन-सा राज्य स्कूली शिक्षा में परफॉर्मेस ग्रेडिंग इंडेक्स में शीर्ष स्थान पर रहा – पंजाब


◆  जिस राज्य की वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है- अरुणाचल प्रदेश


◆  भारतीय रिजर्व बैंक ने विश्ववीर आहूजा को जिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दी है- RBL बैंक


◆  हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया और जिस बैंक पर मानदंडों के उल्लंघन के लिए कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- पंजाब नेशनल बैंक


◆   विश्व कीट दिवस (World Pest Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जून


◆  जिस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर (करीब 1,950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है- फ्रांस


◆  हाल ही में जो देश ओपन स्काइज हथियार नियंत्रण समझौते से बाहर हो गया है- रूस


◆  केंद्रीय पर्वावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जिस दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की- विश्व समुद्र दिवस


◆  नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में जिस अभियान की शुरुआत कि- सुरक्षित हम सुरक्षित तुम


◆  किस राज्य सरकार ने “जहां वोट वहां वैक्सीन” अभियान की शुरुआत की – दिल्ली


◆  किस राज्य में महिलाओं के टीकाकरण के लिए “गुलाबी बूथ” स्थापित किए – उत्तर प्रदेश


◆  किस राज्य की वाटर ब्यूरियल फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला – अरुणाचल प्रदेश


◆  भारतीय नौसेना ने किस देश से MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर का पहला बैच प्राप्त किया – USA


◆  लॉन्च पुस्तक “1232 किमी द लॉन्ग जर्नी होम” के लेखक कौन हैं – विनोद कापरी


◆  मालदीव देश के संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष कौन बने – शाहिब अबदुल्ला


◆  किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने फेंग्युन-4B नामक उपग्रह लांच किया – चीन


◆  टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में आईआईटी रोपड़ किस स्थान पर रहा – 55वें


💎 10 June 2021 Current Affairs 

____________________________


 Q.1. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. अब्दुल्ला साहिब


Q.2. किस देश में इक्वल एक्सेस टू क्लीन काड्ड्स लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?

Ans. अमेरिका


Q.3. आशीष लता रामगोबिन को धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष की जेल की सजा हुई है ?

Ans. 7 वर्ष


Q.4. इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है ?

Ans. 10वें स्थान


Q.5. फ्रांस की ऑ्थॉरिटी ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है ?

Ans. गूगल


6. किसने वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय में किए गए 20 सुधारों पर एक ई-पुस्तिका जारी की है ?

Ans. राजनाथ सिंह


Q.7. नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने कितने आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान शुरू किया है ?

Ans.  112 जिलों


Q.৪. पश्चिमी असम के रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कौन से राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था ?

Ans. छठे


 Q.9. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के कौन से सत्र का अध्यक्ष चुना गया है ?

Ans. 76वें सत्र


 Q.10. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कितने करोड़ पंजीकृत यूजर्स का आंकड़ा लिया है ?

Ans. 7 करोड.

_____________

#current


💎 11 June 2021 Current Affairs 

____________________________


🗞Q.1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?

☑️Ans. कूपर


🗞Q.2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए  1000₹ देने की घोषणा की है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ?

☑️Ans. नवी मुंबई नगर निगम


🗞Q.3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ?

☑️Ans. भारत


🗞Q.4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा ?

☑️Ans. पहला


🗞Q.5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहट्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ?

☑️Ans. 700 मेगाहट्र्ज


🗞Q.6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ते कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?

☑️Ans.  500 मिलियन डॉलर


🗞Q.7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ?

☑️Ans. विश्व बैंक


🗞Q.৪. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है ?

☑️Ans. इलाहाबाद हाईकोर्ट


🗞Q.9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ?

☑️Ans. उत्तर प्रदेश


🗞Q.10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ?

☑️Ans. 3 विश्वविद्यालयों

#current


📖  #One_Liners, 11 जून 2021


❇️रक्षा


भारतीय और थाईलँड की नौसेनाओं ने 9 जून से 11 जून 2021 तक की अवधि में _ में एक समन्वित गश्त के रूप में ’31 वें इंडो-थाई कॉर्पेट’ अभ्यास का संचालन किया - अंडमान सागर


❇️अर्थव्यवस्था


‘नाइट फ्रैंक ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स 2021’ में भारत की रैंक – 55 वां (प्रथम: टर्की, अंतिम: स्पेन 56वें ​​स्थान पर)


____ को ‘फोर्ब्स की विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021’ में नामित किया गया है - डीबीएस बैंक


भारत का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय बैंक 2021 - डीबीएस बैंक इंडिया


विश्व बैंक की ‘जून 2021 की वैश्विक आर्थिक संभावनाओं’ के अनुसार, वर्ष 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि ____ होने का अनुमान है - 5.6 प्रतिशत


❇️अंतरराष्ट्रीय


भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने ____में एक नैनो यूरिया उर्वरक कारखाना स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - ब्राजील


ब्रिटेन की अध्यक्षता में 12 जून और 13 जून 2021 को आभासी प्रारूप में होने वाले जी7 के शिखर सम्मेलन का विषय - ‘टिकाऊ सामाजिक-औद्योगिक बहाली’ / 'बिल्ड बैक बेटर'


इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा घोषित, वर्ष 2021 में दुनिया का सबसे अधिक रहने योग्य शहर - ऑकलैंड, न्यूजीलैंड (इसके बाद जापान के ओसाका और टोक्यो)


❇️व्यक्ति विशेष


संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के मनोनीत अध्यक्ष मालदीव के अब्दुल्ला शाहिद ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि ____ को अपना ‘चीफ डी कैबिनेट' नियुक्त किया है - के. नागराज नायडू.


भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI) के शिकायत निवारण मंडल के अध्यक्ष - न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अर्जन कुमार सीकरी


बढ़ी हुई उत्पादकता और कुशल दूध आपूर्ति श्रृंखला में किए गए प्रदर्शन के लिए, __ को टोक्यो (जापान) स्थित एशियाई उत्पादकता संगठन (APO) द्वारा एशिया पेसिफिक प्रोडक्टिविटी चैंपियन के रूप में क्षेत्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया - आर एस सोढ़ी (प्रबंध निदेशक, गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ)


पेरिस (फ्रान्स) स्थित अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) की राष्ट्रीय समिति, ICOM इंडिया, के अगले तीन साल के लिए नए अध्यक्ष – प्राध्यापक अंबिका पटेल (एम.एस. विश्वविद्यालय, गुजरात)


इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति संजय यादव


केन्द्रीय सरकार ने ____ को 22 जून 2021 से दो साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है - महेश कुमार जैन


मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 13 मार्च 2022 तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अध्यक्ष के रूप में ____ को कार्यकाल विस्तार के लिए मंजूरी दी - एम आर कुमार


बांग्लादेश और कंबोडिया में मोला और चांगवा यह दो बेहद लोकप्रिय मत्स्य प्रजातियां में आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों के दस्तावेजीकरण में किए गए काम के लिए ‘विश्व खाद्य पुरस्कार 2021’ ("खाद्य एवं कृषि क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार") के विजेता - शकुंतला थिलस्टेड (त्रिनिदाद और टोबैगो की पोषण विशेषज्ञ)


❇️क्रीडा


अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ (FIS) के निर्वाचित अध्यक्ष - जोहान एलियश (स्वीडिश)


भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने घोषणा की है कि चौथा इंडियन ग्रैंड प्रिक्स ____ में 21 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा - पटियाला, पंजाब


❇️राज्य विशेष


आंध्र प्रदेश सरकार ____ में एक राज्य संग्रहालय स्थापित करेगी - विशाखापत्तनम


राजस्थान सरकार ने ____ सहित छह जिलों में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना करने की मंजूरी दी - जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर और भरतपुर


असम राज्य के मंत्रिमंडल ने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति को हर साल _ यह नए पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है - 'असोम रत्न' (5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार), 'असोम विभूषण' (3 रुपये) लाख), 'असोम भूषण' (2 लाख रुपये) और 'असोम श्री' (1 लाख रुपये)


❇️सामान्य ज्ञान


"हरित और जलवायु लचीला स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं" के संदर्भ में, भारत _ में ‘माले घोषणापत्र’ का हस्ताक्षरकर्ता बन गया – वर्ष 2017


महिलाओं एवं बच्चों के अवैध व्यापार का उपशमन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - 30 सितंबर 1921


श्वेत दास के अवैध व्यापार का उपशमन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - 4 मई 1910


प्रशुल्क और व्यापार सबंधी सामान्य करार (GATT) – स्वीकृत: 30 अक्टूबर 1947; प्रभावी: 1 जनवरी 1948


बंदरगाह विहीन राष्ट्रों के पारगमन व्यापार विषयक सम्मेलन - स्वीकृत: 8 जुलाई 1965; प्रभावी: 9 जून 1967


माल के सीमान्त क्षेत्र नियंत्रण के सहस्वरता विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - स्वीकृत: 21 अक्टूबर 1982; प्रभावी: 15 अक्टूबर 1985


सड़क यातायात विषयक सम्मेलन - स्वीकृत: 19 सितंबर 1949; प्रभावी: 21 मई 1977


दैनिक समसामयिकी  11-06-2021 



प्रश्न 1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?

उत्तर - कूपर


प्रश्न 2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए 1000₹ देने की घोषणा की है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ?

उत्तर - नवी मुंबई नगर निगम


प्रश्न 3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ?

उत्तर - भारत


प्रश्न 4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा ?

उत्तर - पहला


प्रश्न 5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ?

उत्तर - 700 मेगाहर्ट्ज


प्रश्न 6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?

उत्तर - 500 मिलियन डॉलर


प्रश्न 7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ?

उत्तर - विश्व बैंक


प्रश्न 8. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है ?

उत्तर - इलाहाबाद हाईकोर्ट


प्रश्न 9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ?

उत्तर - उत्तर प्रदेश


प्रश्न 10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ?

उत्तर - 3 विश्वविद्यालयों


📖 11 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  आयकर विभाग ने किस नाम से नई ई फाइलिंग वेबसाइट लांच की – gov. in


◆  वित्त मंत्रालय ने छोटे जीएसटी करदाताओं के लिए किस योजना की शुरुआत की – एमनेस्टी योजना


◆  किसने पीरामल फाउंडेशन की मदद से 112 जिलों में “सुरक्षित हम सुरक्षित तुम” अभियान की शुरुआत की – नीति आयोग


◆  लॉन्च पुस्तक “The Spiritual CEO” के लेखक कौन है – एस प्रकाश


◆  भारत के एनीमिया मुक्त सूचकांक शीर्ष स्थान पर कौन सा राज्य है – मध्य प्रदेश


◆  ICC ने भारत-पे को कितने वर्षों के लिए ऑफिशियल पार्टनर बनाया – 3 वर्ष


◆  विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत रहेगी – 8.3 प्रतिशत


◆  हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है- अनूप चंद्र पांडेय


◆  जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है- राजस्थान


◆  रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.5 प्रतिशत


◆  विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून


◆  वह देश जिसने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- अल सल्वाडोर


◆   जिस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है- डिंको सिंह


◆  भारत के जिस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- मध्य प्रदेश


◆  बंगाल के जिस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रवि बनर्जी


◆  रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वर्ष 2021 -2022 में भारत की जीडीपी कितनी प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया – 9.5 प्रतिशत


◆  60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया – पटियाला


◆  विश्व प्रत्यायन दिवस कब मनाया गया – 9 जून


◆  किसने विश्व समुद्र दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की – प्रकाश जावेडकर


◆  भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री कलस्टर कहां स्थापित किया जाएगा – गिफ्ट सिटी


◆  भारतीय नौसेना संचालन (DGO) के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया – राजेश पेंधरकर


📖  #One_Liners, 13 जून 2021


❤️  महत्वपूर्ण दिन


◆  वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय रंजकहीनता (Albinism) जागरूकता दिवस (13 जून) के लिए विषय - "स्ट्रेंथ बियॉन्ड ऑल ऑड्स"


🧡  रक्षा


◆  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय द्वारा युद्ध और संचालन इतिहास के संग्रह, अवर्गीकरण, संकलन और प्रकाशन के संदर्भ में नीति को मंजूरी दी है; इसके अनुसार अभिलेखों को सामान्यतः ____ वर्षों में अवर्गीकृत किया जाएगा - 25 वर्ष


💛  अर्थव्यवस्था


◆  BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने सभी SEBI-पंजीकृत निवेश सलाहकारों के प्रशासन और पर्यवेक्षण गतिविधियों को चलाने के लिए _ नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है - BSE ऐड्मिनिस्ट्रैशन एण्ड सुपरविज़न लिमिटेड (BASL)


💚  अंतरराष्ट्रीय


◆  17 से 21 अक्टूबर 2021 तक की अवधि में _ में विश्व निवेश फोरम (WIF) बैठक आयोजित की जाएगी - अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी)


◆  वर्ष 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) के सदस्य - अफगानिस्तान, बेलीज, बेल्जियम, इस्वातिनी, भारत, इटली, कनाडा, चिली, कोटे डी आइवर, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, कजाकिस्तान, मॉरीशस, ओमान, पेरू, टांझानिया, ट्यूनीशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका


◆  वर्ष 2022-2023 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के नवनिर्वाचित पांच अस्थायी सदस्य, जो भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नॉर्वे के साथ शामिल होंगे - अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात


◆  09 जून 2021 को, विश्व संविधान एवं संसद संघ (World Constitution and Parliament Association / WCPA) ने ____ में अपने ‘WCPA वैश्विक कार्यालय’ का उद्घाटन किया - भारत


◆  जल-जहाजों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (MARPOL) के अंतर्गत जल परिवहन से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अनिवार्य अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) के नियमों का 100 वां अनुबंधित राज्य बना देश - अर्जेंटीना


💙  राष्ट्रीय


◆  नया मोबाइल एप्लिकेशन जो योग को समर्पित है - "नमस्ते योग"


💜  व्यक्ति विशेष


◆  भारतीय मूल की पत्रकार जिन्होंने ‘2021 पुलित्जर पुरस्कार’ जीता - मेघा राजगोपालन


◆  एक वर्ष की अवधि के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए वरिष्ठ सलाहकार - कंचन गुप्ता (पत्रकार)


◆  जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) के नए महासचिव, जो UNCTAD की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला बनीं  - रिबेका ग्रिनस्पैन (कोस्टा रिका की अर्थशास्त्री)


🤎  क्रीडा


◆  पांच भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो इंग्लैंड एण्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित और 100 गेंदों के प्ररूप में खेली जाने वाली “द हंड्रेड वुमन्स” प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं - शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा


◆  भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की अपनी तरह की पहली पहल, जिसका उद्देश्य एथलीट की खेल मैदान (भौगोलिक स्थिति) के निकटत उत्तम खेल चोट प्रबंधन सहायता प्रदान करना है - केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (CAIMS)


❤️  राज्य विशेष


◆  महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल समिति ने _ के गठन को मंजूरी दे दी है जिसे राज्य भर में वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकार प्रदान किए जायेगे - महाराष्ट्र वृक्ष प्राधिकरण


◆   महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल समिति ने ‘महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) संरक्षण और वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 1975’ में एक संशोधन को मंजूरी दी है जिसके बाद ____ वर्ष से अधिक पुराने वृक्ष को "विरासत वृक्ष" के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा - 50 वर्ष


◆  12 जून को, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ____ द्वारा आयोजित 'चुनौतियों को चुनौती' इस विषय पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI)


💚  ज्ञान-विज्ञान


◆  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के एक प्राध्यापक, जिन्होंने "विस्फोट-प्रतिरोधी" हेलमेट विकसित करने के लिए 'NSG काउंटर-IED एण्ड काउंटर-टेररिजम इनोवेटर अवार्ड 2021' प्राप्त किया - शैलेश गनपुले


💙  सामान्य ज्ञान


◆  महिलाओं के राजनीतिक अधिकार विषयक सम्मेलन – स्वीकृत: 31 मार्च 1953; प्रभावी: 7 जुलाई 1954


◆  विवाहित महिलाओं की राष्ट्रीयता विषयक सम्मेलन को स्वीकृति - 20 फरवरी 1957


◆  सुधार के अंतरराष्ट्रीय अधिकार विषयक सम्मेलन को स्वीकृति - 31 मार्च 1953


◆  अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को स्वीकृति - 15 नवंबर 2000


◆  भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन - स्वीकृत: 31 अक्टूबर 2003; प्रभावी: 14 दिसंबर 2005


◆  खाद्य सहायता सम्मेलन - स्वीकृत: 25 अप्रैल 2012; प्रभावी: 1 जनवरी 2013


📖 13 जून 2021 CA BY प्रतियोगिता दर्पण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

◆  किसने प्रतिष्ठित ग्रीनप्रन्योर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया – डॉ चारू खोसला


◆  यूएस महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट किसने जीता – युका सासो


◆  किसने एशिया पेसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया – आर एस सोढी


◆  बिटकॉइन निवेश 2020 में कौन सा देश टॉप पर रहा – अमेरिका


◆  किस कंपनी ने “लॉ स्टूडेंड्स के लिए टैक स्कॉलर्स प्रोग्राम” लॉन्च किया – फेसबुक


◆  किस देश के जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया – इंग्लैंड


◆  हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है- अनूप चंद्र पांडेय


◆  जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है- राजस्थान


◆  रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.5 प्रतिशत


◆  विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून


◆  वह देश जिसने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- अल सल्वाडोर


◆  जिस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है- डिंको सिंह


◆  भारत के जिस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- मध्य प्रदेश


◆  बंगाल के जिस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रवि बनर्जी


◆  जिस राज्य की वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है- अरुणाचल प्रदेश


◆  भारतीय रिजर्व बैंक ने विश्ववीर आहूजा को जिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दी है- RBL बैंक


◆  हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया और जिस बैंक पर मानदंडों के उल्लंघन के लिए कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- पंजाब नेशनल बैंक


◆  विश्व कीट दिवस (World Pest Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जून


◆  जिस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर (करीब 1,950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है- फ्रांस


◆  हाल ही में जो देश ओपन स्काइज हथियार नियंत्रण समझौते से बाहर हो गया है- रूस


●  केंद्रीय पर्वावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जिस दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की- विश्व समुद्र दिवस


◆  नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में जिस अभियान की शुरुआत कि- सुरक्षित हम सुरक्षित तुम


◆   विश्व बैंक में नए शिक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह दिसाले


◆  विश्व  बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु जितने करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है-50 करोड डॉलर


◆  वह राज्य सरकार जिसने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान की शुरुआत की- दिल्ली


◆  फुटबॉल एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी – डेबी हेविट


◆  लॉन्च उपन्यास “Lost Children Archive” के लेखक कौन हैं – वेलेरिया लुइसेली


◆  यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता – तिलोत्तमा शोम


◆  किसने लॉयल्टी प्लेटफॉर्म पैबैक इंडिया का अधिग्रहण किया – भारत पे


◆  लक्ष्मी नंदन बौरा का निधन हुआ वह एक प्रसिद्ध क्या थे – साहित्यकार


◆  बौद्धदेब दासगुप्ता का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – फिल्म निर्माता


◆  किस देश ने विदेशी प्रतिबंधों के खिलाफ एक नया कानून पारित किया – चीन


📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 13 जून 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

1. बंगाली निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता का 77 साल की उम्र में निधन; उनकी 5 फिल्मों ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता


2. 2020-21 में भारत का कृषि निर्यात 17.34% बढ़कर 41.25 बिलियन डॉलर हुआ


3. आरबीआई ने वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति एटीएम लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया


4. IAMAI (Internet and Mobile Association of India) ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज जस्टिस अर्जन कुमार सीकरी को OTT प्लेयर्स शिकायत निवारण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया


5. ICMR ने गुजरात बेस्ड मेरिल डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई गई COVID-19 के लिए ‘CoviFind’ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी


6. सरकार ने एलपीजी ग्राहकों को एलपीजी रिफिल के लिए वितरक का विकल्प चुनने की अनुमति दी


7. अगस्त से अमेरिका विकासशील देशों के लिए 50 करोड़ फाइजर वैक्सीन खरीदेगा और दान करेगा


8. UNGA के निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने भारत के के. नागराज नायडू को शेफ डी कैबिनेट नियुक्त किया


9. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कुवैत शहर में कुवैती समकक्ष डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल सबा के साथ चर्चा की


10. एशियाई खेलों (1998) के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंग्को सिंह का 42 वर्ष की आयु में निधन; 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्म श्री जीता


11. नाइजीरिया सरकार ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू पर अपना अकाउंट बनाया


12. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उच्च न्यायालयों में अपील करने की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया


13. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के मसौदे को मंज़ूरी दी


14. विदेशी प्रतिबंधों का मुकाबला करने हेतु चीन का कानून


15. केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के डेटा को संकलित करने के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया


16. डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया


17. Operation Trojan Shield : दुनिया भर में गिरफ्तार किये गये 800 अपराधी


18. मई, 2021 में पिछले 121 वर्षों में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग


19. भारत 2025 तक 20 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा : GWEC


20. G-7 ने 2022 तक 1 बिलियन अतिरिक्त कोविड-19 टीके वितरित करने की योजना बनाई


21. IIT-खड़गपुर ने Early Cyclone Detection Technique विकसित की


22. RBI ने एटीएम नकद निकासी नियम में बदलाव किये


23. Costs of Climate Change in India रिपोर्ट जारी की गयी, रिपोर्ट का दावा है कि भारत की GDP में सालाना कमी आएगी


24. भारत के ऑर्गेनिक कृषि उत्‍पादों के निर्यात में वर्ष 2020-21 में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी


25. ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों ने Confederation of Hospitality, Technology and Tourism Industry (CHATT) की स्थापना की


26. Firmina : गूगल दुनिया में सबसे लंबी समुद्री केबल की स्थापना करेगा


27. ILO और UNICEF ने बाल श्रम (Child Labour) पर रिपोर्ट जारी की


28. अमेरिका ने गरीब देशों के लिए 500 मिलियन वैक्सीन डोज़ की घोषणा की


29. 2020-21 के दौरान भारत का कृषि निर्यात 17.34% बढ़ा


30. यूरो 2020 (EURO 2020) फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू


31. भारत के नीरज चौपडा ने सीड्डेडी लिस्‍बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता


32. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस: 12 जून


33. भारत के जैविक उत्पादों के निर्यात में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई।


34. महाराष्ट्र का फसल बीमा का बीड मॉडल।


35. संयुक्त राष्ट्र महासभा के होने वाले अध्यक्ष, अब्दुल्ला शाहिद ने एक वर्ष के लिए भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी के नागराज नायडू को शेफ डे कैबिनेट नामित किया।


36. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने सहयोग के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


37. भारत और कुवैत ने घरेलू कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


38. प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रोफेसर राधा मोहन का निधन हो गया।


39. चीनी संसद ने विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून पारित किया।


40. सरकार ने एथलीटों के लिए चोट प्रबंधन प्रणाली शुरू की।


41. यूएनडीपी की रिपोर्ट ने भारत के आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सराहना की।


42. कोर्सऐरा की ग्लोबल स्किल रिपोर्ट 2021 में भारत को 67वां रैंक मिल

टिप्पणियाँ