पंडित मोतीलाल नेहरू (1861-1931) Biography in Hindi
मोतीलाल नेहरू का प्रारम्भिक जीवन पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म 6 मई, 1861 ई. को हुआ था. मोतीलाल नेहरू के पूर्वज कश्मीर से आकर इलाहाबाद में बस गए थे. मोतीलाल नेहरू उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध वकील थे. उन्होंने स्वदेशी आन्दोलन से आकृष्ट होकर राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने 1912 ई. में इन्डेपेंडेंट (Independent) नामक एक पत्र का प्रकाशन इलाहाबाद से प्रारम्भ किया. राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रति Motilal Nehru का झुकाव 1917 ई. के बाद बढ़ा. वह उदारवादी थे. वे अंग्रेजों के साथ सहयोग की नीति अपनाकर संवैधानिक सुधार लाने के पक्षधर थे. गाँधी से सम्पर्क महात्मा गाँधी के साथ सम्पर्क होने के बाद मोतीलाल नेहरू सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेने लगे और एनीबेसेंट की गिरफ्तारी, जालियाँवाला बाग़ का हत्याकांड और पंजाब में मार्शल लॉ होने के बाद मोतीलाल नेहरू उदारवादी खेमे से निकलकर उग्रवादी हो गए. उनके एक मात्र पुत्र जवाहरलाल नेहरू थे. स्वराज पार्टी की नींव पंजाब में सैनिक शासन और अमृतसर हत्याकांड की जाँच हेतु कांग्रेस ने एक समिति की स्थापना की थी. पंडित मोतीलाल नेहरू जाँच...